फराह परवीन ने नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक से की शिष्टाचार भेंट वार्ता
परिंदा सोशल वेलफेयर फाउंडेशन की संस्थापिका ने स्योहारा थाने में महिला दरोगा की तैनाती की एसपी से रखी बात

Seohara: Farah Parveen had a courtesy meeting with the newly appointed Superintendent of Police
स्योहारा थाने में महिला दरोगा की तैनाती की एसपी से रखी बात
बिजनौर: परिंदा सोशल वेलफेयर फाउंडेशन की संस्थापिका व समाज सेविका फराह परवीन ने नवागत पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन को बुके भेंट कर शिष्टाचार भेंट की व उनको बधाई एवं शुभकामनाएं दी। फराह परवीन ने पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन की कार्यशैली को सराहा समाजसेविका फराह परवीन ने अपनी बात रखते हुए पुलिस अधीक्षक से स्योहारा थाने में महिला दरोगा तैनात होने के लिए कहा।
बड़ी ख़बर: मंत्री महाराज ने किया उत्तरा समकालीन आर्ट गैलरी का औचक निरिक्षण
उन्होंने कहा कि महिलाओं से संबंधित कुछ समस्याएं ऐसी होती हैं जो वह किसी पुरुष अधिकारी से कहते हुए घबराती वह सोचती है यदि स्योहारा थाने में एक महिला दरोगा तैनात होगी तो वह वह महिलाओं से संबंधित समस्याओं का निस्तारण करने में आसानी रहेगी। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने आश्वासन दिया कि वह इस पर गौर करेंगे।
इस मौके पर इकबाल रोमनी एवं नईम अहमद मौजूद रहे।