Big News: जल्द बनेगी नहर! विधायक के समर्थन में लगे नारे
Big News: Canal will be built soon! Slogans raised in support of MLA

Big News: Canal will be built soon! Slogans raised in support of MLA
रिपोर्टर, गौरव गुप्ता: लालकुआं विधानसभा के अंतर्गत आने वाले गौलापार क्षेत्र बागजाला कि क्षतिग्रस्त सिंचाई नहर के निर्माण कार्य को लेकर विधानसभा में क्षेत्रीय विधायक द्वारा उठाई मांग पर बागजाला के लोगों ने क्षेत्रीय विधायक का आभार जताया और लोगों ने क्षेत्रीय विधायक जिंदाबाद के नारे भी लगाए।
यहां बागजाला क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता बंसत आर्य के नेतृत्व में दर्जनों गांववासी बागजाला स्थित पवन चक्की पर एकत्रित हुए जिसके बाद लोगों ने क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट और भाजपा सरकार जिंदाबाद के नारे लगाए।
उत्तराखंड: अगले 24 घंटे बारिश का ऑरेंज अलर्ट! गर्जन-बिजली चमकने की संभावना
इस दौरान लोगों ने कहा कि क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट द्वारा विधानसभा क्षेत्र में जमकर क्षेत्र में विकास कार्य काराये जा रहें हैं। उन्होंने कहा कि गौला बैराज से निकालकर दर्जनों गांवों को जाने वाली उनकी मुख्य सिंचाई नहर बीते बरसात के दिनों में क्षतिग्रस्त हो गई थी जिसके निर्माण कार्य को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा मांग उठाई जा रही थी। उन्होंने कहा कि नहर के क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण कई ग्रामीण इलाकों के लोगों को सिंचाई के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा था।
Exclusive: केदारनाथ पैदल मार्ग पर टूटा ग्लेशियर! देखें Video
उन्होंने कहा कि लोगों की परेशानियों को देखते हुए क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इसे विधानसभा के विशेष सत्र में उठाया जो अपने आप में काबिले-तारीफ है। उन्होंने कहा कि इसके निर्माण में लगभग 5 कारोड़ रूपये का खर्चा होना है जिसपर डीबीआर बनकर तैयार हो गई है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
बड़ी ख़बर: नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
इसके अलावा उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट द्वारा लगातार विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य काराये जा रहें हैं। उन्होंने कहा कि बिन्दूखत्ता क्षेत्र कि बर्षो पूरानी विघुत की समस्या को भी विधायक ने दूर किया आज बिन्दूखत्ता के लोगों को कम दामों में विघुत कनेक्शन मिल रहे हैं।
हल्द्वानी विधायक सुमित ह्रदयेश को मुख्यमंत्री से है ये उम्मीद…
इसके अलावा उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में सड़कों काम तेजी से चल रहा है तथा चिकित्सा के क्षेत्र में दो अस्पतालों का निर्माण चल रहा है जिसमें एक अस्पताल बनकर तैयार हो गया है उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्य तेज़ी से चल रहे हैं उन्होंने क्षेत्रीय विधायक को बधाई दी है ।