उत्तराखंडशिक्षा

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा: नकल करते पकड़ी गई इंटर की छात्रा

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा: नकल करते हुए पकड़ी गई इंटर की छात्रा

Uttarakhand Board Exam: Inter student caught cheating

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की ओर से संचालित बोर्ड परीक्षा में नकल का पहला मामला अल्मोड़ा जनपद से प्रकाश में आया है। राजकीय इंटर कॉलेज मजखाली में एक छात्रा नकल करती पकड़ी गई। सचल दल ने छात्रा को रंगे हाथ पकड़ कार्रवाई की। जिसके बाद उसकी उत्तर पुस्तिका और नकल सील कर रामनगर भेज दी गई है।

उत्तराखंड: राज्य को मिले 22 विशेषज्ञ डॉक्टर

फिजिक्स की परीक्षा में कर रही थी छात्रा नकल
इन दिनों जिले भर में बोर्ड परीक्षाएं संचालित हो रहीं हैं। सोमवार को इंटर मीडिएट की फिजिक्स की परीक्षा थी। पारदर्शी और शांतिपूर्ण परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों में सघन चेकिंग भी की गई। इस दौरान डायट प्राचार्य जीजी गोश्वामी के नेतृत्व में सचल दल राजकीय इंटर कॉलेज मजखाली पहुंची। टीम ने वहां पहुंचकर परीक्षार्थियों की तलाशी ली।

बड़ी ख़बर: देहरादून SSP ने तत्काल प्रभाव से निलंबित किए पुलिसकर्मी

उत्तर पुस्तिका और नकल सील कर भेजी रामनगर
परीक्षा देते हुए परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिका भी परखी। इस दौरान कुमारी श्वेता पर शक होने पर टीम ने उसकी उत्तर पुस्तिका की बारीकी से जांच की। चेकिंग में उत्तर पुस्तिका के बीच में नकल पाई गई। बता दे छात्रा को पन्नें में नकल करते हुए पकड़ा गया। इसके बाद छात्रा की उत्तर पुस्तिका और नकल कक्ष निरीक्षक एवं केंद्र व्यवस्थापक ने सील कर दी.

Big News: पढ़िए कैबिनेट बैठक के महत्वपूर्ण फैसले..

उत्तर पुस्तिका सील कर रामनगर भेज दिया गया। केंद्र में नकल होते पाए जाने से हड़कंप मच गया। अब छात्रा अन्य परीक्षाएं तो दे सकेगी। लेकिन इस मामले में उसके अभिभावकों को रामनगर बोर्ड जाना पड़ेगा। मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर पुस्तिका और नकल सील कर रामनगर भेज दी है, छात्रा के खिलाफ आगे की कार्रवाई वहीं से होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button