
Mussoorie: Speculation put to an end: Congress party announces City Congress President! coronation of
रिपोर्टर ,,,,,सतीश कुमार मसूरी : आखिरकार लंबी जद्दोजहद के बाद सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए कांग्रेस पार्टी ने शहर कांग्रेस अध्यक्ष की घोषणा कर अमित गुप्ता की ताजपोशी कर दी है। जिससे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है लेकिन दूसरी ओर कई धड़ों में बंटी कांग्रेस पार्टी को एकजुट करने के लिए नवनियुक्त शहर अध्यक्ष को कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।
बताया जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी द्वारा शहर कांग्रेस अध्यक्ष नियुक्त करने को लेकर कुछ वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में खासी नाराजगी भी है।
अंकिता भंडारी हत्याकांड के तीनों आरोपितों का आरोप तय! पढ़ें पूरी खबर..
कांग्रेस भवन में आयोजित स्वागत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कांग्रेस पीसीसी सदस्य उपेंद्र थापली ने नवनियुक्त अध्यक्ष को बधाई देते हुए कहा कि नवनियुक्त अध्यक्ष सभी कांग्रेसी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलेंगे और एक बार फिर से मसूरी शहर में कांग्रेस का वर्चस्व कायम करेंगे। उन्होंने कहा कि शीर्ष नेतृत्व ने जो निर्णय लिया है वह स्वागत योग्य है और सभी कार्यकर्ताओं को कांग्रेस को मजबूत करने का कार्य करना चाहिए ।
देहरादून: अब इस नाम से जाना जाएगा जौली ग्रांट एयरपोर्ट
वही नवनियुक्त शहर अध्यक्ष अमित गुप्ता ने शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने जो उन पर विश्वास जताया है उसको पूरा करने के लिए वह हर संभव प्रयास करेंगे और सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट कर कांग्रेस की रीति और नीति को घर-घर तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।
उन्होंने कहा कि इस समय कांग्रेस पार्टी को एकजुट करने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को एक साथ मिलकर कार्य करना होगा वह भी प्रयास करेंगे कि कांग्रेस को मजबूती प्रदान करने के लिए सभी कार्यकर्ताओं के साथ मिलजुल कर बातचीत करेंगे। आगामी नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों को विजय दिलाने के लिए कार्य करेंगे।