
New executive committee of Congress block will be formed soon
लालकुआं से गौरव गुप्ता की रिपोर्ट: सूबे में होने वाले नगर निकाय तथा आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अभी से कमर कसना शुरू कर दी है! ऐसे में कांग्रेस संगठन को बुथ स्तर पर मजबूत करने में जुट गई है, यहां बिन्दुखत्ता ब्लांक अध्यक्ष की नियुक्ति के साथ ही अब नई कार्यकारिणी का गठन होने जा रहा है, जिसमें अधिक से अधिक युवाओं को मौका देने की तैयारी चल रही है।
DM ने किया माॅल रोड का निरीक्षण!अधिकारियों को दिए निर्देश
यहां उक्त जानकारी देते हुए कांग्रेस पार्टी के नवनियुक्त बिन्दुखत्ता ब्लांक अध्यक्ष पुष्कर सिंह दानू ने कहा कि एक सप्ताह के भीतर बिन्दूखत्ता कांग्रेस ब्लांक की नई कार्यकारिणी का गठन कर दिया जाएगा उन्होंने कहा कि बनने वाली नई कार्यकारिणी में अधिक से अधिक युवाओं को मौका दिया जाएगा जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। इसके साथ ही उन्होंने सूबे कि धामी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि धामी सरकार में आम जनमानस पूरी तरह त्रस्त हैं युवा बेरोजगार है, महंगाई आसमान छू रही,किसान परेशान हैं, महिलाएं असुरक्षित नहीं है तथा लोग अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर है वहीं भाजपा नेताओं द्वारा पेपरों को लिंक काराकर प्रदेश के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
DM ने किया माॅल रोड का निरीक्षण!अधिकारियों को दिए निर्देश
उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवा जब अपने अधिकार मांगते है तो यहां सरकार उन पर लाठीचार्ज करा देती है। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश कि जनता आज कांग्रेस की तरफ देख रही है तथा जनता ने मन बना लिया है कांग्रेस को सत्ता में वापस लाने का उन्होंने दावा किया है कि आगामी लोकसभा में चुनाव भाजपा सत्ता से बाहर होगी।