उत्तराखंड

उत्तराखंड परिवहन निगम की बस के ब्रेक फेल! बस में बैठे थे 35 यात्री

चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

uttarakhand transport corporation bus brake failure

रिपोर्टर ,,,,,सतीश कुमार मसूरी : पिक्चर पैलेस बस स्टैंड से देहरादून की ओर जा रही उत्तराखंड परिवहन निगम की बस के ब्रेक फेल होने से बस दीवार से जा टकराई बस में बैठे 35 यात्रियों की जान बच गई वरना बड़ा हादसा हो सकता था.

पिक्चर पैलेस बस स्टैंड से मात्र 300 मीटर की दूरी पर पहुंचते ही बस के ब्रेक फेल हो गए तीखी ढलान होने के कारण बस ने काफी रफ्तार पकड़ ली लेकिन चालक की सूझबूझ के कारण बड़ा हादसा होने से टल गया

उत्तराखंड में होमगार्ड भर्ती को लेकर बड़ा अपडेट
बताते चलें कि पर्यटन नगरी मसूरी में उत्तराखंड परिवहन निगम द्वारा खटारा बसों का संचालन किया जाता है और जगह जगह पर बस एक खराब हो जाती है जिस कारण स्थानीय लोगों के साथ ही मसूरी आने जाने वाले पर्यटकों को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है लेकिन विभाग ने अब तक पर्यटन नगरी मसूरी में नई बसों का संचालन नहीं किया है और पुरानी बसों से ही काम चलाया जा रहा है जिनकी हालत काफी खराब बताई जा रही है।

लालकुआं: युवती से दुष्कर्म का प्रयास करने वाला आरोपी 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार
आज लगभग 12:00 सवारियां लेकर पिक्चर पैलेस बस स्टैंड से जैसे ही बस 300 मीटर देहरादून की ओर निकली तो अचानक बस के ब्रेक फेल हो गए जिससे बस में सवार सवारियों में हड़कंप मच गया लेकिन बस चालक ने स्थिति को संभालते हुए बस और दीवार से जा मारा तब जाकर बस रुकी .

ऋषभ पंत की कार हादसे वाली जगह फिर हुआ बड़ा हादसा
प्रत्यक्षदर्शी अनिल सिंह के अनुसार बस चालक लगातार हॉर्न बजाते हुए लोगों से हटने की बात कह रहा था और बस चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को दीवार से टकरा दिया जिससे सभी लोगों की जानें बच गई.

ब्रेकिंग उत्तराखंड: राज्य कैबिनेट की बैठक में लिए गए ये बड़े फैसले
बस चालक मोहम्मद आमिर ने बताया कि बस स्टैंड से निकलते ही थोड़ी दूर जाकर उनकी बस के ब्रेक फेल हो गए और उन्होंने सूझ बूझ से सभी यात्रियों की जान बचाने के लिए बस को दीवार से टकरा दिया और सभी यात्री सुरक्षित है किसी को भी कोई चोट नहीं आई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button