अपराधउत्तराखंड

लालकुआं: युवती से दुष्कर्म का प्रयास करने वाला आरोपी 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार

Lalkuan: The accused who tried to rape the girl was arrested within 24 hours

लालकुआं : दिनांक 14/030/23 को हल्द्वानी स्टोन क्रेशर लालकुआं से भगवती मंदिर बिंदुखत्ता जाते समय सुनसान स्थान पर एक असामाजिक तत्व द्वारा महिला के साथ छेड़छाड़ की गई। उक्त महिला द्वारा थाने में स्वयं के साथ हुई छेड़छाड़ के संबंध में एक लिखित प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया।

ऋषभ पंत की कार हादसे वाली जगह फिर हुआ बड़ा हादसा

जिसके आधार पर कोतवाली लालकुआं में FIR No 63/ 23 धारा 341/ 376/ 511/ 506/ 354( घ ) भादवी बनाम अज्ञात में अभियोग पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उप नि0 वंदना चौहान के सुपुर्द की गई।

ब्रेकिंग उत्तराखंड: राज्य कैबिनेट की बैठक में लिए गए ये बड़े फैसले

इस घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा संवेदनशील मानते हुए प्रभारी निरीक्षक लाल कुआं  डीआर वर्मा को अविलंब टीम गठित कर इस मुकदमे का खुलासा करने हेतु निर्देशित किया गया । जिस पर क्षेत्राधिकारी महोदय लाल कुआं तथा प्रभारी निरीक्षक महोदय लाल कुआं के निर्देशन में टीम गठित करते हुए तुरंत अज्ञात व्यक्ति की तलाश शुरू की गई ।

कोतवाली क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर लगे हुए कई कमरों को खंगाला गया जिसके आधार पर एक व्यक्ति को उक्त महिला का पीछा करते हुए देखा गया । उसके संबंध में पूर्ण जानकारी प्राप्त कर अभियोग पंजीकृत होने से 24 घंटे के अंदर अभि0 राहुल सक्सेना पुत्र रामेश्वर सक्सेना उम्र 28 वर्ष निवासी लाइनपार संजय नगर हाथी खाना कोतवाली लाल कुआं जिला नैनीताल को गिरफ्तार किया गया। पीड़िता द्वारा पुलिस द्वारा की गई इस त्वरित कार्रवाई की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद किया।

गिरफ्तारी टीम
1- si वन्दना चौहान
2- का0 सुरेश प्रसाद
3- का0 तरुण मेहता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button