उत्तराखंडहल्ला बोल

ऋषभ पंत की कार हादसे वाली जगह फिर हुआ बड़ा हादसा

Big accident again at the place of Rishabh Pant's car accident

Big accident again at the place of Rishabh Pant’s car accident

रुड़की के नारसन स्थित उसी जगह पर भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार पलटी थी, वही जगह पर बुधवार को एक कार आगे जा रही एक ट्रैक्टर ट्रॉली को बचाने के चक्कर में रेलिंग तोड़ते हुए पलट गई। वही इस हादसे में नोएडा के 3 से 4 लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार की स्पीड इतनी थी कि वह कंट्रोल नहीं हो पाई वही मौके पर काफी देर तक जाम लगा रहा।

शर्मसार: ड्यूटी कर घर जा रही युवती से हैवानियत! मुकदमा दर्ज

सूचना पर पहुंची पुलिस ने जाम को खुलवाया गया, पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में हादसे की लाइव तस्वीरें रिकॉर्ड हो गई। आपको बता दें कि जानकारी के मुताबिक बुधवार को गौतम नगर ग्रेटर नोएडा के निवासी हरिद्वार से लौट रहे थे, इनकी कार की रफ्तार काफी अधिक थी, जैसे ही यह लोग मोहम्मदपुर जट में हाईवे पर बने कट के पास पहुंचे तो आगे जा रही एक ट्रैक्टर ट्रॉली को बचाने के चक्कर में इनकी कार हाईवे की रेलिंग को तोड़ते हुए काफी दूर तक रगड़ते चली गई।

उत्तराखंड: अपर सचिव स्वास्थ्य अमनदीप कौर ने दिए अलर्ट रहने के निर्देश! पढ़ें पूरी खबर

वही साथ में एक बस भी गुजर रही थी, जिससे कार टकराने से बार-बार बची है, जिसके बाद कार पलट गई, हादसा होता देख मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिसके बाद लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई, वही मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायल लोगों को कार से बाहर निकाला, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

उत्तराखंड: CM धामी ने बच्चों संग मनाया लोकपर्व फूलदेई! की घोषणा

आपको बताते चलें कि बुधवार को यह हादसा ठीक उसी जगह हुआ जहां पर 30 दिसंबर को दिल्ली से अपने घर आ रहे भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार का हादसा हुआ था, इस हादसे में ऋषभ पंत गंभीर रूप से घायल हो गए थे, हादसे के बाद उनकी कार जलकर राख हो गई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button