
Breaking: Thieves took away all the goods kept in the shop here! Police engaged in investigation
लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में नहीं रुक रही चोरी कि वारदातें”देर रात अज्ञात चोरों ने चाय की दुकान सहित टायर पंचर कि दुकान पर बोला धावा”दुकान में रखा सामान लें उड़े चोर।
इंफ्लूएंजा-ए के सब वेरिएंट H3 N2 की रोकथाम को लेकर गाइडलाइन जारी
लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित टेम्पो स्टैंड के पास चाय कि दुकान पर अज्ञात चोरों ने बोला धावा “ताला तोड़कर ले उड़े सामान”पीड़ित दुकानदारों ने पुलिस में दी लिखित तहरीर”सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस।
ब्रेकिंग: आज उत्तराखंड विधानसभा बजट सत्र का दूसरा दिन! पटल पर रखे जाएंगे..
पौड़ी: DM ने कर्मचारियों को दिए निर्देश! जारी किया नंबर
लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित टेम्पो स्टैंड के पास चाय कि दुकान पर अज्ञात चोरों ने बोला धावा “दुकान में रखा कबाड़ का सभी सामान लें उड़े चोर”
देर रात की घाटना”टायर पंचर की दुकान का भी तोड़ा ताला”रेलवे स्टेशन के शनि मंदिर को भी बनाया निशाना”एक के बाद एक हुई चोरी कि घटना की जांच में जुटी पुलिस।