उत्तराखंड

पौड़ी: DM ने कर्मचारियों को दिए निर्देश! जारी किया नंबर

Pauri: DM gave instructions to the employees! issued number

Pauri: DM gave instructions to the employees! issued

DM ने कर्मचारियों को दिए निर्देश

रिपोर्ट भगवान सिंह पौड़ी: पौड़ी गढ़वाल के जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने सोमवार देर शाम को जिला मुख्यालय पर वन विभाग के कार्यालय में स्थापित फायर कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण किया।

Exclusive: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे दिल्ली

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कंट्रोल रूम में उपस्थित कर्मचारियों को निर्देश दिए कि फायर कंट्रोल से संबंधित संपर्क नंबर 01368-222215 पर आने वाली आग संबंधी घटनाओं को रजिस्टर में लिपिबद्ध करते हुए तत्काल आग लगने की सूचना को रेंज ऑफिस व विकासखंड स्तर पर नामित नोडल अधिकारियों को देना सुनिश्चित करें।

इंफ्लूएंजा-ए के सब वेरिएंट H3 N2 की रोकथाम को लेकर गाइडलाइन जारी

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि वनाग्नि से वनस्पतियों व पशु पक्षियों को बड़ी मात्रा में नुकसान होता है। कहा कि वनाग्नि पर काबू पाने ले लिए सभी संबंधित सरकारी महकमा व आमजन को आपसी सहभागिता से कार्य करने की आवश्यकता है। ताकि वनाग्नि की घटनाओं को रोकने के लिए त्वरित गति से प्रतिक्रिया करते हुए आग पर काबू पाया जा सके। उन्होंने आपदा कंट्रोल रूम को 24×7 सुचारू रखने के निर्देश दिए है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button