दुःखद! सड़क हादसा: खाई में गिरा सेना का वाहन, जवान की मौत
Sad! Road accident: army vehicle fell into the ditch, jawan died

Sad! Road accident: army vehicle fell into the ditch, jawan died
पिथौरागढ़: पिथौरागढ़ से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां तवाघाट-लिपुलेख मार्ग पर चीन सीमा के समीप सेना का एक वाहन खाई में गिर गया l जिसमें एक जवान की दर्दनाक मृत्यु हो गई है।
ब्रेकिंग: गैरसैंण में उत्तराखंड सरकार की मंत्रिमण्डल बैठक को लेकर अपडेट
तवाघाट-लिपुलेख मार्ग पर चीन सीमा के समीप सेना का एक वाहन चार सौ फीट गहरी खाई में गिर गया। सीमांत क्षेत्र में संचार सुविधा नहीं होने से हादसे की सूचना देर से मिली। वाहन चालक जवान हादसे में बलिदान हो गया।
बड़ी ख़बर: देहरादून CO के कार्यक्षेत्रों में फेरबदल! देखिए…
बीते शुक्रवार को सीमांत में कालापानी और नावीढांग के मध्य सेना का एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें 119 इंफेंट्री ब्रिगेड सिग्नल यूनिट गुंजी के नायक 32 वर्षीय एसके पांडेय निवासी मजेंगांव, बेतिया बिहार सवार थे। हादसे के बाद वाहन के परखच्चे उड़ गए।
ब्रेकिंग : UKPSC ने लिया ये बड़ा फैसला! निरस्त की भर्ती
वहीं कोतवाल कुंवर सिंह रावत ने बताया कि बलिदानी जवान का पार्थिव शरीर पोस्टमार्टम के लिए धारचूला लाया जा रहा है।