ब्रेकिंग: देहरादून DM की बड़ी कार्यवाही! इन दुकानों पर रेड! दिए निर्देश
डीएम के निर्देश आबकारी महकमा हरकत में आया, ओवर रेटिंग पर शराब की तीन दुकानों का चालान

Breaking: 🍷Dehradun DM’s big action! Raid these shops! instructions given
देहरादून। जिलाधिकारी सोनिका द्वारा शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग एवं निर्धारित मानकों का अनुपालन करवाने के साथ ही समय-समय पर औचक निरीक्षण करते हुए ओवर रेटिंग तथा व्यवस्थाएं पर कार्यावाही करते हुए मानकों का पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं।
बड़ी ख़बर: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की घोषणा
जिलाधिकारी द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि मदिरा की दुकानों पर ओवर रेटिंग एवं निर्धारित मानकों का पालन न होने की शिकायतों पर संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही अमल में लाई जाए।
उत्तराखंड: अगले 4 दिनों के लिए बारिश-ओलावृष्टि का Yellow अलर्ट जारी
जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में जिला आबकारी अधिकारी राजीव चौहान द्वारा समस्त आबकारी निरीक्षकों को अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत दुकानों का औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए।
ब्रेकिंग: UKPSC ने जारी की PCS परीक्षाओं को लेकर Big अपडेट
आबकारी टीम द्वारा आज हरिद्वार बाईपास, मदिरा की दुकान हरबर्टपुर1 एवं 2, रायवाला देसी विदेशी मदिरा की दुकान, हरिद्वार बायपास निकट महिंद्रा शोरूम के पास अवस्थित मदिरा की दुकान, राजपुर रोड एवं जाखण मदिरा की दुकानों का गोपनीय रूप से मदिरा खरीदी गई, जो निर्धारित दरों पर पाई गई।
निरीक्षण के दौरान 1 दुकान पर रजिस्टर न भरे होने तथा 2 दुकानों पर रेट लिस्ट चस्पा न होने के कारण दुकानों का चालान किया गया है।
ब्रेकिंग: Arrest हुआ ट्रैक्टर से सिपाही को रौंदने वाला आरोपीऔचक निरीक्षण के दौरान अनुज्ञापन को दुकानों पर रेट लिस्ट चस्पा रखने तथा स्टाक एवं सेल रजिस्टर अद्यतन रखने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण की कार्रवाई गतिमान है।