
Breaking: Update regarding cabinet meeting of Uttarakhand government in Gairsain
देहरादून : उत्तराखंड सरकार की मंत्रिमण्डल बैठक गैरसैंण में होगी। 13 मार्च, को 11:30 बजे राज्यपाल अभिभाषण के पश्चात, भराड़ीसैंण (गैरसैंण), जिला-चमोली स्थित विधान सभा भवन के सभाकक्ष,चमोली में होगी| जानकारी के मुताबिक आबकारी नीति,पर्यटन नीति खनन नीति भी इसी कैबिनेट में प्रस्तुत हो सकती है।
Breaking उत्तराखंड: शिक्षा विभाग में समस्त अटैचमेंट समाप्त! देखें आदेश
ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में बजट सत्र के लिए आज से विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी रवाना होंगे। भराड़ीसैंण विधानसभा भवन में 13 से 18 मार्च तक सत्र चलेगा। बजट सत्र के लिए सचिवालय और विधानसभा सचिवालय के साथ ही विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है।
ब्रेकिंग : UKPSC ने लिया ये बड़ा फैसला! निरस्त की भर्ती
शनिवार से कर्मचारी गैरसैंण के लिए रवाना होंगे। भराड़ीसैंण में अनावश्यक भीड़ न बढ़े इसके लिए विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने विधायकों और अधिकारियों को संपर्क अधिकारी उपलब्ध नहीं कराने का फैसला लिया है।
बड़ी ख़बर: देहरादून CO के कार्यक्षेत्रों में फेरबदल! देखिए…
गौर हो कि इस बार विधानसभा सत्र के लिए अधिकारियों की भी रोटेशन में ड्यूटी लगाई है, जिससे भीड़ बढ़ने से व्यवस्था प्रभावित न हो।