Uncategorized

बड़ी ख़बर: RTI कार्यकर्ता को दी धमकी

Big news: RTI activist threatened

रिपोर्टर, गौरव गुप्ता,लालकुआं

एंकर , लालकुआं के वार्ड नंबर 3 निवासी आरटीआई कार्यकर्ता सतीश कुमार ने स्थानीय कोतवाली में दी गई तहरीर में कहा है कि 10.08.2022 को कोतवाली लालकुआं मे प्रतिवादी परवेज खान के विरुद्ध एफआईआर नम्बर 221/ 22 धारा 420 पंजीकृत कराया गया था, जिसमे विवेचक एसआई कृपाल सिंह द्वारा प्रतिवादी अभियुक्त परवेज खान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जिसमे विवेचक द्वारा संबंधित प्रकरण मे अग्रिम विवेचना करते हुए अभियुक्त परवेज खान के बाद ग्राम प्रधान की भी संलिप्तता पायी जाने पर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जिसके बाद कई गौला खनन में लगे खनन व्यवसाई ट्रक / डंफर / टेक्टर ट्राली वाले खनन व्यवसाई नाम पता अज्ञात मुझ तक यह सूचना भिजवा रहे है की सतीश कुमार तुमने यह मुकदमा लिखवाकर बहुत बड़ी गलती की है।
वहीं आरटीआई कार्यकर्ता सतीश कुमार के अनुसार प्राप्त धमकिया सुनने के बाद और देवरामपुर खनन गेट के नाम से बनाये गए ग्रुप मे मेरी फोटो वायरल की जा रही है तथा मुझे आरोपी परवेज खान और रमेश शास्त्री से जान माल स्वयं एवं स्वयं के परिवार का जान माल अंदेशा हो रहा है।
इसके अलावा आरटीआई कार्यकर्ता सतीश कुमार ने बताया कि उक्त फर्जी इंश्योरेंस प्रकरण में 528 वाहनों को ब्लैक लिस्ट करने के बाद कुछ वाहन स्वामी इसके लिए उसे जिम्मेदार मानते हुए उसके प्रति रंजिस रख रहे हैं। जिनसे उसे जान माल का खतरा बना हुआ है उसने शासन प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button