बड़ी ख़बर उत्तराखंड: इस विभाग में जारी हुई प्रमोशन लिस्ट..
Big news Uttarakhand: Promotion list released in this department..

Big news Uttarakhand: Promotion list released in this department..
उत्तराखंड महिला सशक्तिकरण बाल विकास विभाग से जुड़ी बड़ी आ रही है। बताया जा रहा है कि विभाग ने आंगनवाड़ी सुपरवाइजर की अंतिम प्रमोशन लिस्ट जारी कर दी है। विभाग ने अंतिम लिस्ट सार्वजनिक करते हुए 10 दिन के भीतर आपत्ति मांगी है।
यह भी पढ़ें 👉 Big Breaking: जख्मी हुए अमिताभ बच्चन! पसली में लगी है चोट
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार नवंबर 2021 में सुपरवाइजर के रिक्त पदों पर विभागीय पदोन्नति के जरिए चयन प्रक्रिया प्रारंभ की गई थी। इसके लिए कुल 155 पदों के लिए साढ़े पाँच हजार से अधिक आंगनवाड़ी वर्कर आवेदन किए थे। इसके अलावा कोर्ट में चल रहे विवाद के क्रम में 5 पद रिक्त रखे गए हैं।
यह भी पढ़ें 👉 ब्रेकिंग: DM सोनिका ने देहरादून में लगाई धारा 144! जानें कारण
गौरतलब है कि प्रारंभ में रिक्त पदों की संख्या 105 थी। लेकिन विभाग ने वर्तमान में चयन वर्ष में 30 जून तक रिक्त होने वाले सुपरवाइजर के पदों को शामिल करते हुए अब कुल 155 चयनित आंगनवाड़ी वर्कर की अंतिम लिस्ट सार्वजनिक करते हुए 10 दिन के भीतर आपत्ति मांगी है। इसके अलावा कोर्ट में चल रहे विवाद के क्रम में 5 पद रिक्त रखे गए हैं।