Big News : 40 जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा गया भाजपा विधायक प्रमोद नैनवाल का भाई और साथी

Big News: Brother and associate of BJP MLA Pramod Nainwal caught with 40 live cartridges
उत्तराखंड : SSB के सीमा चौकियो द्वारा सीमांत क्षेत्रो में अपराध को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मनोहर लाल, कमांडेंट 57वीं वाहिनी के मार्गदर्शन एवम प्रोत्साहन में आज 06/09/2024 को जसोबंता सेनापति, सहायक कमांडेंट के अध्यक्षता में सीमा चौकी बनबसा के द्वारा विशेष सूचना पर आधुनिक मशीनों के सहायता से तलाशी अभियान चलाई जा रही थी, जिस दौरान भरात से नेपाल जा रहे दो व्यक्तियों को देखा गया तथा उनके सामानों की गहनता पूर्वक जाँच करने के दौरान अन्य अवैध सामानों के साथ 7.65 MM के अवैध 40 जिन्दा राउंड पाए गए।
तत्काल प्रभाव दोनों व्यक्तियों को पकड़ा गया व अवैध जिन्दा गोलियों को अन्य अवैध सामान के साथ जब्त किया गया । प्राथमिक पूछ-ताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम दिनेश चन्द्र उम्र- 47 वर्ष, पिता-शेर राम पता अल्मोरा व सतीश नैनवाल, उम्र 40 वर्ष, पिता चन्द्र दत्त- पता- नैनीताल बताया है। अग्रिम कार्यवाही हेतु दोनों व्यक्तियों को जब्त किये गए सामानों के स्थानीय थाना बनबसा को सुपुर्द किया जा रहा है।
SSB सीमांत क्षेत्रो के सुरक्षा हेतु प्रतिबद्ध है व इस प्रकार के अवैध गतिविधियों पर कड़ी नज़र रख रही है। मौके पर उप निरीक्षक आरती बुनकर, मुख्य आरक्षी संजीत सिंह बाली, आरक्षी राम सिंह नुवाद व महिला आरक्षी नेहा गुप्ता मजूद थे।