डोईवाला- पुनः शादी करने वाले दंपत्ति ने तहसील परिसर में किया पौधा रोपण
डोईवाला/रिपोर्टर - आशीष यादव-

Doiwala – The remarried couple planted saplings in the tehsil premises
डोईवाला तहसील में एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी ने सोमवार को विधुर और विधवा की उनकी रजा मंदी के बाद शादी कराकर शादी का प्रमाण पत्र देकर कोर्ट मैरिज कराई .
क्षेत्र में एसडीएम के इस कार्य की जमकर सराहना हुई तो वही आज डोईवाला तहसील परिसर में एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी और तहसीलदार मोहम्मद शादाब की उपस्थित में शादी करने वाले दंपत्ति ने मैती कार्यक्रम के तहत शादी को यादगार बनाते हुए लीची का पौधा रोपण किया।
डोईवाला से आज की बड़ी खबर
एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी ने इस दंपत्ति को आशीर्वाद देकर भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर दंपत्ति के परिजन और तहसील कर्मी भी मौजूद रहे।
बद्रीनाथ में बर्फबारी! फिर बिछी सफेद चादर! Video
डोईवाला के एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया की कुडकावाला की विधवा बेटी अलका रानी और माजरी के सुभाष ने आपस मे शादी करने की इक्छा जाहिर की थी । हमने सोमवार को इन दोनो की शादी कोर्ट मैरिज के रूप में कराकर शादी का प्रमाण पत्र दिया और आज इस शादी को यादगार बनाने के लिए शादी करने वाले दंपत्ति से मैती कार्यक्रम के तहत पौधा रोपण कराया गया ताकि उनकी शादी एक यादगार पल बन सकें।