
Police arrested the woman and recovered 40 liters of illegal raw liquor
रिपोर्टर गौरव गुप्ता/लालकुआं: कोतवाली पुलिस ने गश्त के दौरान एक महिला को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 40 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की है पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ आबकारी अधिनियम में चालान किया है।
Job अपडेट: दून यूनिवर्सिटी में इन पदों के लिए भर्ती! करें आवेदन
बताते चलें कि कोतवाली पुलिस ने बताया कि नशा उन्मूल अभियान के दौरान बिन्दूखत्ता के इन्द्रानगर प्रथम में चैकिंग अभियान चलाया इस दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक महिला उक्त क्षेत्र में कच्ची शराब बेच रही है जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी की इस दौरान बीना देवी पत्नी स्व.नारायण सिंह निवासी इन्द्रानगर प्रथम बिन्दूखत्ता कच्ची शराब बेचती मिली जिसे पुलिस ने तुरंत ही गिरफ्तार कर लिया चैकिंग के दौरान पकड़ी गई महिला के कब्जे से पुलिस को 40 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई है.
देहरादून: रेलवे स्टेशन के पास टला बड़ा हादसा! पटरी से उतरा इंजन! Video
वहीं पुलिस ने आरोपी महिला के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
इधर पुलिस टीम में मुख्य रूप से कोतवाल डी.आर.वर्मा, कांस्टेबल तरूण मेहता, किशोर रोतेला, महिला कांस्टेबल गीता कंबोज मौजूद रहे।