उत्तराखंडराजनीति

ब्रेकिंग: नेता प्रतिपक्ष बनेगा कांग्रेस का यह नेता! जल्द होगी घोषणा

BREAKING: This leader of Congress will become Leader of Opposition! will be announced soon

देहरादून उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां उत्तराखंड में कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष को लेकर अटकलें तेज हो रही है तो वहीं उत्तराखंड में कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष को लेकर प्रीतम सिंह का नाम रेस में सामने आ रहा है। सूत्र

विधानसभा सत्र से पहले कांग्रेस विधानमंडल दल की बैठक हुई।
प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई।
कांग्रेस भवन पहुंचे सभी नव निर्वाचित विधायक
विधायको में से नेता प्रतिपक्ष का नाम होना है फाइनल
फिलहाल बिना प्रदेश अध्यक्ष और बिना नेता प्रतिपक्ष के चल रही है उत्तराखंड कांग्रेस
नेता प्रतिपक्ष की दौड़ में निर्वतमान नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, बद्रीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी और धारचूला विधायक हरीश धामी का चल रहा है नाम
19 में से फिलहाल 14 विधायक सीएलपी की बैठक में रहे  मौजूद
कांग्रेस का राष्ट्रीय नेतृत्व करेगा नेता प्रतिपक्ष का नाम तय
सभी विधायको ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव किया पास
सत्र के शुभारंभ से पहले नेता प्रतिपक्ष के नाम की होगी घोषणा_ देवेंद्र यादव

उत्तराखंड राज्य के पंचम विधानसभा का पहला सत्र 29 मार्च को आहूत हो रहा है। जिस के दृष्टिगत जहां एक और कार्य मंत्रणा की समिति में कल का एजेंडा तय कर लिया गया है। तो वही, आज शाम को भाजपा विधायक मंडल दल की बैठक होने जा रही है। उससे पहले ही कांग्रेस भवन में हुए कांग्रेस विधायक मंडल दल की बैठक में नेता प्रतिपक्ष के नाम को लेकर गहन मंथन किया। मिली जानकारी के अनुसार चकराता से विधायक प्रीतम सिंह के नाम पर विधायकों ने सहमति जता दी है। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।

दरअसल, सदन की कार्यवाही के दौरान विपक्षी दल के नेता का होना अनिवार्य होता है क्योंकि सदन के भीतर नेता प्रतिपक्ष की तमाम मुद्दों को उठाने का काम करता है लिहाजा उसे पहले मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस इस कवायद में जुटा हुआ है कि नेता प्रतिपक्ष कौन होगा, लिहाजा आज हुए इस बैठक में सर्वसम्मति से प्रीतम सिंह को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने पर सहमति बन गई है। लेकिन अभी तक इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। संभावना है कि आज शाम तक नेता प्रतिपक्ष के लिए प्रीतम सिंह के नाम पर मुहर लग जाएगी।

वहीं, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने बताया कि कांग्रेस विधायकमंडल दल की बैठक में विधायकों ने इस बात पर सहमति दे दी है कि कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी जो निर्णय लेंगे वही नेता सबको मान्य होगा। लिहाजा, वो जल्द ही फोन पर कांग्रेस आलाकमान से बात करेंगे। इसके बाद नेता प्रतिपक्ष की घोषणा कर दिया जायेगा।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button