
Uttarakhand will represent another meeting of G 20! Letter sent to Chief Secretary SS Sandhu
देहरादून/-Reporter- Bhagwan Singh:
G 20 की एक और बैठक का प्रतिनिधित्व करेगा उत्तराखंड, रामनगर में होगी बैठक
G 20 की पहली बैठक 26 से 28 मार्च को रामनगर में होगी जिसमें 70 विदेशी और 30 भारतीय प्रतिनिधि लेंगे हिस्सा
भारत सरकार के प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार अजय सूद ने मुख्यसचिव एसएस संधू को भेजा पत्र
पत्र मिलने के बाद सचिव सामान्य प्रशासन विभाग उत्तराखंड शासन ने कुमाऊं मण्डल आयुक्त और जिलाधिकारी नैनीताल को भेजा पत्र
पत्र में 26 मार्च से 28 मार्च तक होने वाली बैठक के लिए सभी इंतजामों को पूरा करने को कहा गया
मार्च में बैठक के बाद मई और जून में ऋषिकेश में होने वाली दो बैठको के लिए भी की जा रही है तैयारी
इस साल होने वाली G 20 की बैठक की मेजबानी करने के लिए उत्तराखंड में को जा रही हैं तैयारी