
BJP announced the names of Yuva Morcha presidents of mandals
लालकुआं से मुकेश कुमार की रिपोर्ट: भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष कार्तिक हबॏला ने नगर के युवा नेता परमांशु श्रीवास्तव को युवा मोर्चा का लालकुआं मंडल अध्यक्ष नियुक्त किया है। वहीं नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष परमांशु श्रीवास्तव ने प्रदेश नेतृत्व और जिला अध्यक्ष कार्तिक हबॏला का आभार जताया ओर कहा कि केंद्र और राज्य सरकार कि विकास कि निति को घर घर पहुंचायेंगे।
उत्तराखंड: एवलॉन्च का अलर्ट जारी: मौसम विभाग! Video
साथ ही उन्होंने कहा कि 2024 में एक बार फिर से केन्द्र में मोदी सरकार बनेगी जिसमें युवा मोर्चा मजबूती के साथ अपनी भागीदारी करेगा। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष शंशाक रावत, प्रदेश प्रभारी शैलेन्द्र सिंह बिष्ट,जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट, जिला प्रभारी रंजन बर्गली का आभार व्यक्त किया है।