
Big news Uttarakhand: The Director General of Health met with an accident on the morning walk! Recruitment
उत्तराखंड से सुबह सुबह बड़ी खबर आ रही है, जहाँ स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ शैलजा भट्ट को शुक्रवार सुबह एक अज्ञात वाहन से टक्कर मार दी। उनके पैर में फ्रैक्चर है। वह मसूरी रोड स्थित मैक्स अस्पताल में भर्ती हैं और विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम उनका उपचार कर रही है।
पुलिस ने दर्ज किया सुनार पर अपनी महिला कर्मचारी के साथ ज़बरदस्ती रेप करने का मुकदमा
बताया जा रहा है डॉ शैलजा भट्ट आज सुबह मॉर्निंग वॉक पर रेस कोर्स स्तिथ आवास से निकली थी जहाँ रास्ते मे उन्हें अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। स्वजनों द्वारा डॉ भट्ट को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उनकी जांच की।
उत्तराखंड में मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट
जानकारी के मुताबिक डॉ भट्ट के एक पैर में फ्रैक्चर है और डॉक्टरों द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है। स्वास्थ्य महानिदेशक बनने से पूर्व डॉ. शैलजा रुद्रपुर जिला अस्पताल में बाल रोग विशेषज्ञ, बागेश्वर में सीएमओ और कुमाऊं मंडल में स्वास्थ्य निदेशक के रूप में सेवाएं दे चुकी हैं।
पुलिस ने न्यायालय से फरार चल रहे दो वारंटियों को किया गिरफ्तार
देहरादून पुलिस आसपास की सीसीटीवी खंगालने मे लग गयी है।