उत्तराखंड

नैनीताल: खुले 3 राज्य मार्ग! 8 राज्य मार्ग अभी भी बन्द

प्रशासन की कड़ी मशक्कत के बाद 3 राज्य मार्ग खुल गये हैं

नैनीताल से मुकेश कुमार की रिपोर्ट: जनपद नैनीताल के जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन एवं पी डब्ल्यू डी द्वारा अथक प्रयास करने के बाद कुछ मार्गो को खोल दिया गया है। जिससे विभिन्न स्थानों में फंसे यात्री एवं पर्यटक निम्न स्थानों से अपने गंतव्य को जा सकते है।

1- नैनीताल में फंसे एवं रुके हुए यात्री कालाढूंगी होते हुए अपने गंतव्य को जा सकते हैं।

2- भवाली में फंसे हुये पर्यटक/यात्री भीमताल से होते हुए बाया हल्द्वानी से अपने गंतव्य को जा सकते हैं

3- गेठिया में फंसे हुए यात्री/ पर्यटक बाया भवाली होते हुए भीमताल से हल्द्वानी होते हुए अपने गंतव्य को जा सकते हैं।

जो मार्ग अभी भी बन्द पड़े हुए हैं। जिनमें प्रशासन द्वारा खुलवाने का प्रयास किया जा रहा है।

1- नैनीताल से हल्द्वानी मार्ग मड-हाउस ज्योलीकोट के पास मुख्य मार्ग बहे जाने से यातायात पूर्ण रूप से बाधित है।

2- रामनगर से गार्जिया-अल्मोड़ा मार्ग धनगढ़ी रामनगर नाले में पानी के उफान के कारण बंद है।

3- भवाली से अल्मोड़ा मार्ग खैरना के पास मलवा आने से बंद है।

4- हल्द्वानी से चोरगलिया, सितारगंज मार्ग गौला पुल की एप्रेचिंग साइड का बडा हिस्सा गोला में बहने से अवरूद्ध है।

5- काठगोदाम से चोरगलिया, सितारगंज मार्ग शेरनाला में पानी के तेज बहाव के कारण अवरूद्ध है।

6- भीमताल से पदमपुरी मार्ग विनायक के पास मलवा आने से अवरूद्ध है।

7- नैनीताल रूसी बाईपास के पास मलवा आने से रूसी बाईपास सुखाताल की और मार्ग बंद है।

8- खैरना से बेतालघाट मार्ग अवरूद्व है।

भवाली , अल्मोड़ा मार्ग का हाल यह है आप देख सकते हो।

रूट/रेस्क्यू अपडेट

1- नैनीताल हल्द्वानी बाया ज्योलिकोट दोपहिया एवं छोटे वाहनों के लिए खोला गया है

2- कैची से भवाली तक मार्ग छोटे वाहनों के लिए खोला गया है तथा उक्त स्थान से अभी तक कुल 150 वाहनों में लगभग 500 पर्यटकों एवं यात्रियों को सुरक्षित रेस्क्यू कर निकाला गया है।
3- कैंची धाम के पास घर में दबे हुए दोनों बच्चों रिचा उम्र 21 वर्ष एवं अभिषेक उम्र 18 वर्ष दोनों के शव को पुलिस द्वारा निकाल लिया गया है तथा पंचायत नामा की कार्यवाही की जा रही है।
4- बोहरा कोट रामगढ़ में 02 व्यक्ति 1- शंभू दत्त डालाकोटी उम्र- 70 साल, 2- बसंत डालाकोटी उम्र-59 वर्ष के शवों को पुलिस व एनडीआरएफ की टीम द्वारा मलवे से निकाल लिया है तथा पचायतनामा की कारवाही जा रही है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button