Lalkuan: Police arrested a person with 10 liters of raw liquor
रिपोर्टर गौरव गुप्ता लालकुआं: लालकुआं कोतवाली पुलिस ने 10 लीटर कच्ची शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। साथ ही आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
मैरिज पैलेस से सोना-चांदी चोरी करने वाले अभियुक्त उधमसिंह नगर पुलिस की गिरफ्त में
यहां मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुरे जिले में नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है जिसके मद्देनजर मंगलवार को पुलिस ने कच्ची शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
उत्तराखंड कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक कल! इन मुद्दों पर लग सकती है मुहर
कोतवाली प्रभारी डी.आर.वर्मा ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के सांप कटानी से लगातार अवैध शराब की तस्कारी की शिकायते मिल रही थी जिसे देखते हुए पुलिस ने चैकिंग अभियान चलाया गया।
बिग ब्रेकिंग: उत्तराखंड में IAS-PCS अधिकारियों के Transfer
चैकिंग के दौरान पुलिस ने श्याम लाल पुत्र स्व.मोहन लाल निवासी सांप कटानी थाना लालकुआं को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है जिसपर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
दुनिया के सामने शादी करने को लेकर सलमान खान क्या बोले! फैंस के बीच खलबली
उन्होंने बताया कि क्षेत्र के अन्य गांवों से भी शिकायते मिल रही है जिसको देखते हुए आगे भी अभियान जारी रहेगा। इधर गिरफ्तार करने वाली टीम में कांस्टेबल तरूण मेहता व कांस्टेबल चन्द्रशेखर शामिल रहे।