मसूरी : छात्रो के समर्थन में शहीद स्थल पर धरना प्रदर्शन
जेल में बंद बेरोजगारों की रिहाई नहीं होती है तब तक उनकी लड़ाई जारी रहेगी।
Mussoorie: Demonstration in support of the students at the martyr’s place
रिपोर्टर ,,,,सतीश कुमार : पेपर लीक मामले को लेकर शहीद स्थल झूला घर पर मसूरी व्यापार मंडल के सहयोग से बेरोजगार संघ द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया और जेल में बंद बेरोजगारों की रिहाई की मांग और पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच कराने की मांग की गई बेरोजगार संघ को मसूरी के कई संस्थाओं ने समर्थन दिया और शहर के गणमान्य लोग भी इसमें शामिल हुए।
Big News: उत्तरकाशी में नकल रोधी कानून के तहत पहली FIR दर्ज
सभी का कहना है कि बेरोजगार युवक सीबीआई जांच की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे जिस पर पुलिस द्वारा पर बर्बरता पूर्वक कार्रवाई की गई और कई युवाओं को जेल की सलाखों के भीतर बंद कर दिया गया।
Big News: उत्तराखंड CM बोले- ऐसे लोगों पर भी होगी कार्रवाई
इस मौके पर प्रशिक्षित बेरोजगार संघ मसूरी के अध्यक्ष संजय सिंह पंवार ने बताया कि पूरे प्रदेश में बेरोजगार युवक अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं उन्होंने कहा कि प्रदेश का युवा खुद को ठगा महसूस कर रहा है और जिस प्रकार से परीक्षा प्रश्न पत्र लीक हुए हैं उससे युवाओं में हताशा है।
उत्तराखंड में खुली 6 नए थाने 20 नई चौकियां! CM ने किया उद्घाटन
इस मौके पर मसूरी ट्रेडर्स ।एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश के बेरोजगारों को उनका पूरा समर्थन है और जब तक पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई से नहीं की जाती है और जेल में बंद बेरोजगारों की रिहाई नहीं होती है तब तक उनकी लड़ाई जारी रहेगी।