उत्तराखंडहल्ला बोल

हल्दुचौड़: कच्ची शराब के विरोध में पुलिस चौकी का किया घेराव

Halduchur: Police post was cordoned off in protest against raw liquor

रिपोर्ट मुकेश कुमार :हल्दूचौड़। पुलिस चौकी क्षेत्र के जयपुर बीसा ग्राम पंचायत में बेची जा रही कच्ची शराब के विरोध में महिलाओं का गुस्सा फूट गया। रविवार को एकजुट महिलाओं ने हल्दूचौड़ पुलिस चौकी का घेराव किया। चौकी के घेराव की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का आश्वासन देकर महिलाओं को समझाने का प्रयास किया।

महिलाओं के मुताबिक गांव में दर्जन भर से ज्यादा जगहों पर कच्ची शराब बनाई और बेची जा रही है। जिस वजह से दिनभर शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है ओर आने जाने वाली महिलाओं पर अक्सर ही वह अभद्र टिप्पणी करते हैं। शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं होती है। गांव में ही शराब बिकने की वजह से नए उम्र के बच्चे भी वहां पहुंचने लगे हैं जिससे उनका भविष्य खराब हो रहा है।

जयपुर बीसा के प्रधान दिनेश आर्या क्षेत्र पंचायत सदस्य ममता कबड़वाल ग्राम प्रधान शंकर जोशी विधायक प्रतिनिधि मुकेश दुम्का पूर्व प्रधान उमेश कबड़वाल दयाकिशन कबड़वाल समेत दर्जनों महिलाओं ने शराब माफियाओं पर कार्रवाई की मांग करते हुए चेतावनी देते कहा कि पुलिस यदि कार्रवाई नहीं करेगी तो वह उग्र प्रदर्शन करने को बाध्य होंगी।। पुलिस ने 3 दिन का आश्वासन दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button