उत्तराखंडवीडियो

Big News उत्तराखंड: एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन राष्ट्रपति पुलिस पदक से होंगे सम्मानित

गणतंत्र दिवस 2023 के मौके पर राष्ट्रपति और राज्यपाल पदक के लिए पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के नाम की घोषणा

Big News Uttarakhand: ADG Law and Order V Murugashan will be honored with the President’s Police Medal

देहरादूनः गणतंत्र दिवस 2023 के मौके पर राष्ट्रपति और राज्यपाल पदक के लिए पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के नाम की घोषणा हो गई है। जिसमें उत्तराखंड पुलिस, होमगार्ड्स, अग्निशमन और जीआरपी में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को विशिष्ट एवं सराहनीय सेवा के लिए विभिन्न पदक से नवाजा जाएगा। वहीं, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित होंगे।

बड़ी ख़बर: खटीमा के हाकम का हाकिम कौन..? सुने..
राष्ट्रपति पुलिस पदक (पीपीएम): गणतंत्र दिवस पर उत्तराखंड के अपर पुलिस महानिदेशक (अपराध एवं कानून व्यवस्था) वी मुरुगेशन को राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा। आईपीएस वी मुरुगेशन वर्तमान में विभाग के मुख्य प्रवक्ता भी हैं।

मंत्री सतपाल महाराज ने गडकरी से की शिष्टाचार भेंट
सराहनीय सेवा के लिए ‘पुलिस पदक’: मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक राकेश चंद्र देवली को सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक दिया जाएगा। इसके अलावा पौड़ी के पुलिस उपाधीक्षक श्यामदत्त नौटियाल, हरिद्वार पुलिस उपाधीक्षक पंकज गैरोला को पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा।

समिट से मिलेगी वैश्विक पटल पर उत्तराखण्ड को पहचान- मुख्यमंत्री

वहीं, उधम सिंह नगर के 46वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर में तैनात मुख्य आरक्षी अमीर चंद्र और उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय में तैनात उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस गिरवर सिंह रावत को भी पुलिस पदक दिया जाएगा। वहीं, उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने सभी पदक विजेताओं को शुभकामनाएं दी है।

ब्रेकिंग : गणतंत्र दिवस को लेकर शिक्षा विभाग ने स्कूलों के लिए जारी की SOP

इन्हें मिलेगा राष्ट्रपति विशिष्ट सेवा गृह रक्षक पदकःहोमगार्डस एवं नागरिक सुरक्षा मुख्यालय देहरादून के डिप्टी कमांडेंट जनरल अमिताभ श्रीवास्तव,होमगार्डस एवं नागरिक सुरक्षा मुख्यालय देहरादून के डिप्टी कमांडेंट जनरल राजीव बलोनीको राष्ट्रपति विशिष्ट सेवा गृह रक्षक पदक से नवाजा जाएगा।

Big News: केंद्र सरकार ने उत्तराखंड क़ो दी बड़ी सौगात..
राष्ट्रपति सराहनीय सेवा गृह रक्षक पदकःअल्मोड़ा होमगार्ड्स के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी गोविंद सिंह खातीऔर चमोली के अवैतनिक प्लाटून कमांडर राजपाल राणा को राष्ट्रपति सराहनीय सेवा गृह रक्षक पदक से सम्मानित किया जाएगा ।

उत्तराखंड में ये लोग कर सकेंगे फ्री बस का सफर! देखें आदेश

बता दें की डिप्टी कमांडेंट जनरल अमिताभ श्रीवास्तव को साल 2017 और डिप्टी कमांडेंट जनरल राजीव बलोनी को साल 2016 में सराहनीय सेवा का राष्ट्रपति गृह रक्षक पदक प्रदान किया गया है। इसके अलावा अग्निशमन और आपात सेवा विभाग उत्तराखंड के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति का अग्निशमन सेवा पदक एवं दीर्घ समेत सराहनीय सेवा के लिए अग्निशमन सेवा पदक प्रदान किए जाने की घोषणा की गई है।

विशिष्ट सेवा के लिए ‘राष्ट्रपति अग्निशमन सेवा पदक’:रुद्रप्रयाग के तैनात अग्निशमन द्वितीय अधिकारी देवेंद्र सिंहको विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति का अग्निशमन सेवा पदक दिया जाएगा। उन्हें 15 अप्रैल 2005 को फायर सर्विस चालक के पद पर पदोन्नति मिली। इसके बाद 11 जून 2021 को अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के पद पर पदोन्नत हुए हैं। जबकि, साल 2016 में गणतंत्र दिवस के अवसर पर दीर्घ एवं सराहनीय सेवा के लिए ‘अग्निशमन सेवा पदक’ मिला।
हरिद्वार में तैनात अग्निशमन द्वितीय अधिकारी प्रताप सिंह राणा को राष्ट्रपति अग्निशमन सेवा पदक से नवाजा जाएगा। प्रताप राणा को 15 अप्रैल 2005 को लीडिंग फायरमैन के पद पर पदोन्नति मिली फिर 10 जुलाई 2020 को अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के पद पर आसीन हुए। वहीं, साल 2014 में गणतंत्र दिवस पर दीर्घ एवं सराहनीय सेवा के लिए ‘अग्निशमन सेवा पदक’ मिला।

दीर्घ एवं सराहनीय सेवा के लिए ‘अग्निशमन सेवा पदक’:चंपावत में तैनात लीडिंग फायरमैन श्याम सिंह,बागेश्वर में तैनात लीडिंग फायरमैन दिनेश चंद्र पाठकऔर उधम सिंह नगर में सेवारत लीडिंग फायरमैन लक्ष्मण सिंह नेगीको दीर्घ एवं सराहनीय सेवा के लिए अग्निशमन सेवा पदक दिया जाएगा।

विशिष्ट कार्य के लिए ‘राज्यपाल उत्कृष्ट सेवा पदक’:देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और पुलिस उपमहानिरीक्षक दलीप सिंह कुंवर, उत्तराखंड एसटीएफ एसएसपी आयुष अग्रवालऔर चंपावत पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचाको विशिष्ट कार्य के लिए ‘राज्यपाल उत्कृष्ट सेवा पदक’ से नवाजा जाएगा।

विशिष्ट कार्य के लिए सराहनीय सेवा सम्मान चिन्हःउत्तराखंड जीआरपी अपर पुलिस अधीक्षक अरुणा भारतीको विशिष्ट कार्य के लिए सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह दिया जाएगा। वहीं, पिथौरागढ़ पुलिस दूरसंचार में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक बसंत बल्लभ तिवारीको सराहनीय सेवा के लिए (सेवा के आधार पर) सराहनीय सेवा सम्मान चिन्हभेंट किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button