उत्तराखंड

हल्द्वानी: छोलिया नृत्य को संरक्षण के लिए दीया संस्था ने आयोजित की 7 दिवसीय कार्यशाला

Haldwani: Diya Sanstha organizes 7-day workshop for preservation of Cholia dance

Haldwani: Diya Sanstha organizes 7-day workshop for preservation of Cholia dance

छोलिया नृत्य के संरक्षण और उत्थान के लिए दीया संस्था की ओर से नगर निगम इंटर कॉलेज काठगोदाम में की गई छोलिया नृत्य कार्यशाला।
संस्कृति मंत्रालय और इंदिरा गांधी नेशनल सेंटर फॉर द आर्ट और दीया संस्था के साथ मिल कर एनजीओ किया । दीया एक गैर लाभकारी संस्था है जो कि विगत 13 सालों से संस्कृति कला और शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर अनवरत कार्य कर रही है। दीया कलाकारों पत्रकारों शिक्षकों द्वारा बनाई गई ऐसी संस्था है जिसका उद्देश्य सामाजिक परिवर्तन के साथ साथ देश के युवाओं में एक नई ऊर्जा का सृजन करना है। अपने विभिन्न सांस्कृतिक शैक्षिक और परीक्षण व अन्य सामाजिक कार्य के साथ-साथ सन 2018 में दिया संस्था द्वारा उत्तराखंड के एक बहुचर्चित फिल्म “छोलियार द प्राइड ऑफ उत्तराखंड ” बनवाई गई। उत्तराखंड के स्थानीय कलाकारों को प्राथमिकता दी गई और प्रदेश के लोक संस्कृति को आगे बढ़ाएं गया। छोलिया मान ऑफ उत्तराखंड के नाम से जाने जाने वाले भारतीय फिल्म अभिनेता देवा धामी द्वारा इस फिल्म में मुख्य किरदार निभाया गया। श्री देवा धामी ने बताया कि लुप्त हो रहे छोलिया नृत्य को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाना उनका मकसद है. यह फिल्म छोलिया नृत्य को एक बड़ी पहचान दिलाने में पूरी तरह सक्षम रही।दीया संस्थान में।आज पूरे देश से जुड़े ऐसे कई छोलिया दल है जिन्हें संस्था द्वारा आर्थिक व व्यक्तिगत सहायता दी जाती है। आज देश भर में छोलिया नृत्य प्रशिक्षण का कार्य चल रहा है और कुछ ही समय में संस्था द्वारा उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में प्रशिक्षण केंद्र खोला जाएगा जिसमें देशभर के युवाओं व युवतियों को प्रशिक्षण देने का कार्य किया जाएगा।
कार्यक्रम में देश के जाने माने व्यवसाई व समाजसेवी श्री सुरेश पांडे इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे संस्था के सचिव हरीश रावत ने कहा उत्तराखंड को विकास में आगे बढ़ाने के लिए यहां की सँस्कृति के लिए बहुत कार्य करने की आवश्यकता है दीया NGO के माध्यम से हम इस कार्य को लगातार कर रहे ।कार्यक्रम में स्कूल प्रिंसिंपल पुष्पा गोस्वामी, वीरेंद्र राव,वर्षा ,अंजलि, राजेश रावत,जय सिंह सामन्त,संजय शाह आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button