उत्तराखंडस्वास्थ्य

आयुर्वेद निदेशक ने आयुष चिकित्सा अधिकारियों/ CHO के 3rd बैच के प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया शुभारम्भ

Ayurveda Director inaugurates the training program of 3rd batch of AYUSH Medical Officers/CHO

Ayurveda Director inaugurates the training program of 3rd batch of AYUSH Medical Officers/CHO

देहरादून: आयुष चिकित्सा अधिकारियों/ सी एच ओ के 3rd बैच के प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 02 दिसम्बर 2022 को सालवाला रिट्रीट, देहरादून में शुरु हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ निदेशक आयुर्वेद एवं यूनानी सेवाएं, उत्तराखंड डॉ० अरुण कुमार त्रिपाठी एवं जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ० मिथिलेश कुमार द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम तीन दिन तक चलेगा। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सम्पूर्ण प्रदेश से आए हुए 65 आयुष चिकित्सा अधिकारी/ सी एच ओ प्रशिक्षण हेतु सम्मिलित हो रहे हैं।

इस अवसर पर विजय भट्ट, डॉ० डॉ० के के पांडे, डॉ० डी० सी० पसबोला, डॉ० सुचिता गिरी, डॉ० हरदेव रावत, हरिमोहन त्रिपाठी, डॉ० जितेन्द्र भाटिया, डॉ० सरोज मिश्रा, डॉ० राजीव कुरेले, डॉ० मन्नत मरवाहा, डॉ० आनन्द श्रीवास्तव, डॉ० अंजना टांक, डॉ० सतीश पिंगल, डॉ० डबराल, डॉ० सुमन लता, डॉ० सरोज उप्रेती, डॉ० मीनाक्षी, डॉ० अखिलेश पांडे, डॉ० स्वस्तिक सुरेश, डॉ० आर के भट्ट, डॉ० घनश्याम मिश्रा, डॉ० रंजीत रावत, डॉ० दास, डॉ० तिवारी, डॉ० बिरेंद्र रोतेला, डॉ० अवनीश उपाध्याय, डॉ० वीरेन्द्र पुरोहित, डॉ० मीरा जोशी, डॉ० प्रीति वर्मा, डॉ० विनीता कुड़ियाल, डॉ० उत्तरा पाल, डॉ० उषा बृजवासी, डॉ० पारुल, डॉ० अग्रवाल, डॉ० रंजीत रावत, एस बी सती आदि इत्यादि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button