
High speed truck trampled the bike rider
Report: Mukesh Kumar : पन्तनगर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत सब्जी अनुसंधान केन्द्र के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया। आसपास के लोगों ने युवक को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इधर पुलिस मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है जोकि बिहार के छपरा में रहता है।
उत्तराखंड: भारी बारिश का अलर्ट! इस जिले में छुट्टी घोषित
मिली जानकारी के अनुसार लालकुआ कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत बंगाली कालोनी निवासी जितेंद्र राय (35) पुत्र राजनाथ सिंह में रूद्रपुर स्थित सिडकुल कि एक कम्पनी में काम करता था आज सुबह को वह अपनी बाइक सख्या UK04 -AA 5351से कम्पनी को ड्यूटी जा रहा था इसी दौरान रूद्रपुर नैनीताल हाईवे पर पन्तनगर थाना क्षेत्र के सब्जी अनुसंधान केन्द्र के निकट पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक संख्या UP21BN7300 ने जितेंद्र को टक्कर मार दी।
उत्तराखंड: अब ये सभी स्कूल बंद रखने के आदेश जारी
आसपास के लोगों ने देखा तो मौके की तरफ दौड़ पड़े। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने लोगों की मदद से घायल युवक को अस्पताल भिजवाया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आरोपी चालक ट्रक मौके पर छोड़कर भाग गया।
पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है फिलहाल पुलिस ने मृतक के परिवार को जोकि बिहार के छपरा में रहता है सूचना दे दी है। वही मृतक युवक लालकुआ के बंगली कालोनी में अकेला रहता था।