उत्तराखंडमौसमशिक्षा

उत्तराखंड: अब ये सभी स्कूल बंद रखने के आदेश जारी

मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए DM ने दिये आदेश

Uttarakhand: Now orders to keep all these schools closed

उत्तराखंड राज्य में भारी से अत्यधिक भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने 7 अक्टूबर के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। मुख्य रूप से मौसम विभाग ने प्रदेश के कुमाऊं क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है। उत्तराखंड में भारी बारिश की सम्भवना के चलते कल स्कूल बंदी के आदेश जारी किए गए हैं।

उत्तराखंड: भारी बारिश का अलर्ट! इस जिले में छुट्टी घोषित

जिसको देखते हुए उत्तराखंड राज्य के 4 जिलों अल्मोड़ा, नैनीताल, चंपावत और पौड़ी के सभी स्कूलों में कल यानी 7 अक्टूबर की छुट्टियां घोषित कर दी है। इस संबंध में चारों जिलों के जिलाधिकारियों ने आदेश भी जारी कर दिए हैं।

जारी किए गए आदेश के अनुसार, कुमाऊं मंडल के जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने के साथ ही अत्यंत वर्षा होने की संभावना भी जताई गई है।

मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी चेतावनी के दृष्टिगत 07 अक्टूबर को अल्मोड़ा, नैनीताल, चंपावत और पौड़ी के समस्त शासकीय, व अशासकीय विद्यालयों में कक्षा 01 से कक्षा 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थानों एवं समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है।

पिथौरागढ़, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल, अल्मोड़ा और चंपावत जिले में अभी तक आदेश जारी हुए। 7 अक्टूबर शुक्रवार को ज़िले के सभी स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button