उत्तराखंडधर्म-संस्कृति

राज्यपाल ने बद्रीनाथ धाम के दर्शन कर बद्रीनाथ मास्टर प्लान निर्माण कार्यो की जानकारी

राज्यपाल ने बद्रीनाथ धाम के दर्शन कर बद्रीनाथ मास्टर प्लान निर्माण कार्यो की जानकारी ली

Governor visited Badrinath Dham and informed about the construction works of Badrinath Master Plan

रिपोर्ट विनय उनियाल: बद्रीनाथ। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने मंगलवार को ब्रदीनाथ पहुॅचकर भगवान बद्री विशाल के दर्शन व पूजा करते हुए देश और प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि व खुशहाली के लिए प्रार्थना की।

ब्रेकिंग उत्तराखंड: 5 अक्टूबर तक मौसम पूर्वानुमान जारी

मंदिर परिसर में मंदिर समिति और तीर्थपुरोहितों ने राज्यपाल को अंगवस्त्र, तुलसी माला एवं प्रसाद भेंट करते हुए उनका स्वागत किया। इस दौरान राज्यपाल ने बद्रीनाथ आए श्रद्वालुओं से बातचीत करते हुए यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया।

राशन कार्ड धारकों पर सरकार का बड़ा अपडेट! 2.4 करोड़ कार्ड रद्द

राज्यपाल ने जीएमवीए बद्रीनाथ में जिलाधिकारी हिमांशु खुराना, पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे के साथ बैठक करते हुए बद्रीनाथ मास्टर प्लान सहित विभिन्न विकास कार्यो की जानकारी ली। इस दौरान जिलाधिकारी ने प्रजेंटेशन के माध्यम से बद्रीनाथ मास्टर प्लान सहित जनपद में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं एवं नवचारी कार्यो से अवगत कराया।

राशन को लेकर फिर आई ये खबर! जानिए क्या कहते हैं DM.? राशन बंद

राज्यपाल ने कहा कि विषम परिस्थितियों में प्रबल इच्छा शक्ति के साथ स्थानीय निवासियों, तीर्थपुरोहित, आम जनता को साथ लेकर जिस तरह से. प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी परियोजना बद्रीनाथ मास्टर प्लान के पुर्ननिर्माण कार्यो को जिस तेजी के साथ आगे बढाया जा रहा है, वह बेहद प्रशंसनीय और सराहनीय है।

उन्होंने कहा कि इसके लिए शासन-प्रशासन की पूरी टीम सहित सभी लोग बधाई के पात्र है। उन्होंने कहा कि बद्रीनाथ मास्टर प्लान के कार्यो पर काफी टेबल बुक व किताब तैयार की जाए ताकि अन्य प्रोजेक्ट में भी बद्रीनाथ मास्टर प्लान की तरह से पुर्ननिर्माण कार्यो को किया जा सके।

राज्यपाल ने कहा कि आज उन्हें यहां आकर बेहद शांति और सुकून मिल रहा है। आने वाले समय में बद्रीनाथ धाम और भी दिव्य और भव्य नजर आएगा। बद्रीनाथ धाम में तैनात राजस्व विभाग, पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग एवं यात्रा मैनेजमेंट फोर्स समेत अन्य संस्थाओं के कार्यो की भी सराहना करते हुए कहा कि सभी के अच्छे तालमेल से ही यात्रा सुखद और व्यवस्थित ढंग से चल रही है।

बैठक के बाद .राज्यपाल ने बद्रीनाथ धाम में स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया और कठिन परिस्थितियों के बावजूद भी मानवता की सेवा के लिए तत्परता एवं समर्पित भाव से अस्पताल व्यवस्थाओं के संचालन करने पर पूरी चिकित्सा टीम की सराहना की।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी डा.अभिषेक त्रिपाठी, मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय, उपाध्यक्ष किशोर पंवार, एसडीएम कुमकुम जोशी आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button