ब्रेकिंग: दुःखद: उत्तराखंड! नहीं रहीं दुर्घटना में घायल SDM संगीता कनौजिया
दुर्घटना में घायल SDM संगीता कनौजिया ने AIIMS मे ली अंतिम सांस

Sad: Uttarakhand! SDM Sangeeta Kanojiya injured in the accident is no more
उत्तराखंड के दुखद खबर सामने आ रही है जी हां, एम्स ऋषिकेश में भर्ती एसडीएम संगीता कनौजिया की आज मृत्यु हो गई है । एसडीएम संगीता सर्वाइकल स्पाइन इंजरी से ग्रसित थी। एक्सिडेंट के बाद से AIIMS में उनका उपचार चल रहा था।
बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस का इंतजार खत्म! ऐश्वर्या राय से
एसडीएम ऋषिकेश शैलेंद्र सिंह नेगी ने दी जानकारी के अनुसार आपको बता दे कि लक्सर की एसडीएम संगीता कनौजिया सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई थी। दरअसल एसडीएम संगीता कनौजिया के वाहन को एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी थी । टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन के परखच्चे उड़ गए थे ।
बड़ी खबर: कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव लग सकती है मुहर
हादसे में एसडीएम के ड्राइवर की मौके पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई थी जबकि एसडीएम संगीता कनौजिया गंभीर रूप से घायल हो गईं, और जिसके बाद से ऋषिकेश ऐम्स में उनका लम्बे समय से उपचार चल रहा था।
आज हरिद्वार में पेट्रोल के दाम में कमी! जानें अपने शहर में रेट