
टिकट बंटवारे को लेकर अभी नहीं हुआ कोई निर्णय
देहरादून: उत्तराखंड प्रदेश से बड़ी ख़बर सामने आई है। नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह का बयान आया है जी हां कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के 37 दावेदारों के टिकट फाइनल संबंधी बयान पर नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि टिकट बंटवारे को लेकर अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है।
दरअसल पत्रकारों से बातचीत में प्रीतम सिंह ने कहा कि टिकट बंटवारे को लेकर अभी कोई बैठक ही नहीं हुई है। अध्यक्ष गोदियाल के 37 दावेदारों के टिकट फाइनल संबंधी बयान पर उन्होने कहा कि उन्हें भी इस बारे में समाचार पत्रों से ही जानकारी मिली है।
सुनिए नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह का बयान
मालूम हो कि अभी हाल ही में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा था कि कांग्रेस अपने मौजूदा विधायकों के टिकट आगामी विधानसभा चुनावों में नहीं काटेगी। पार्टी ने 37 दावेदारों के टिकट फाइनल कर दिए हैं। गोदियाल ने कहा था कि बागियों को गुण दोष के आधार पर ही पार्टी में वापस लेने के संबंध में कोई निर्णय लिया जाएगा।



