उत्तराखंडराजनीति

अधिशासी अधिकारी को हटाने की मांग से पीछे हटे

लालकुआं नगर पंचायत के सभासद नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी को हटाने की मांग से पीछे हटे कहा नाराजगी की सबसे बड़ी वजह संवाद हीनता

Withdrew from the demand for the removal of the executive officer

लालकुआं से मुकेश कुमार की रिपोर्ट : लाल कुआं नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी के खिलाफ सभासदों द्वारा खोला गया मोर्चा आखिर टांय टांय फुस्स हो गया हो गया और एक वार्ता के बाद सभी सभासदों ने अधिशासी अधिकारी पूजा से संवाद हीनता को आपसी मतभेद का कारण बताया।

बिग ब्रेकिंग: पढ़िए धामी कैबिनेट के बड़े महत्वपूर्ण फैसले

ब्रेकिंग: मौसम विभाग ने फिर जारी किया बुलेटिन! येलो अलर्ट
आपको बता दें कि बीते दिनों 100 कमरों का आवंटन किए जाने के दौरान भी के सभासद बहुत ही उत्तेजित थे बाद में विधायक के समझाने पर जिन का गुस्सा झाग की तरह बैठ गया।

उत्तराखंड: अब शासन ने इस अधिकारी को किया सस्पेंड

बड़ी खबर: कैबिनेट बैठक आज! कई अहम मुद्दों पर..

इधर फिर बीते कई दिनों से सभासद नगर पंचायत लाल कुआं अधिशासी अधिकारी के खिलाफ मोर्चा खोले बैठे थे और नगर पंचायत अध्यक्ष के साथ ही क्षेत्रीय विधायक को भी उनको हटाने का ज्ञापन सौंपा और आर पार की लड़ाई की बात कर रहे थे किंतु नगर पंचायत के चेयरमैन लालचंद सिंह की कुशल राजनीति समझें या ई ओ सुश्री पूजा की कार्यशैली कहें और प्रशासनिक कार्य कुशलता सारा प्रकरण साथ बैठते ही सॉल्व हो गया और इस समझौते में नगर पंचायत के अध्यक्ष लालचंद सिंह सहित 6 सभासदों के हस्ताक्षर यह दर्शाते हैं कि इस सारे घटनाक्रम का पटाक्षेप हो गया।

उत्तराखंड शासन में PCS अधिकारियों का प्रमोशन! बने IAS

चलो जो हुआ अच्छा हुआ और आगे भी अच्छा होगा।

कर भला हो भला अंत भले का भला

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button