उत्तराखंड

सेंचुरी पल्प एंड पेपर लालकुआं में आज तिरंगा यात्रा का आयोजन

Tricolor yatra organized today at Century Pulp and Paper Lalkuan

Tricolor yatra organized today at Century Pulp and Paper Lalkuan

Report/- Mukesh Kumar: लालकुआ सेंचुरी पल्प एंड पेपर लालकुआं में आज आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल के स्टाफ एवं कर्मचारी कॉलोनियों के सभी निवासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

उत्तराखंड: आज इन 5 जिलों में भारी बारिश का Yellow Alert

इस तिरंगा यात्रा में बच्चों एवं महिलाओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया। कारखाने के सुरक्षा जवानों के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा सेंचुरी स्टाफ कॉलोनी द्वार से प्रारंभ होकर देश भक्ति के नारों के साथ घोड़ानाला वर्कर कॉलोनी होते हुए 25 एकड़ कॉलोनी स्थित शिव मंदिर पर से आकर संपन्न हुई।

Exclusive: UKSSSC! चर्चित हाकम सिंह रावत को STF ने किया Arrest
वही तिरंगा यात्रा के समापन स्थल पर कालोनी वासियों, श्रम संगठन के पदाधिकारियों एवं प्रबंधन वर्ग के सदस्यों ने अपने अपने विचार रखे। वक्ताओं ने सभी से देश की एकता और अखंडता को हर स्थिति में मजबूत बनाए रखने का संदेश दिया। तिरंगा यात्रा समापन स्तर पर सभी के लिए सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था की गई थी।

शिल्पा शेट्टी को लेकर आई बुरी ख़बर! हालत नाज़ुक

इस अवसर पर सीईओ विजय कौल, एचआर हेड एपी पांडे, जीएम एस के बाजपेयी, जी एम (सी एस आर) नरेश चंद्रा, हेमेंद्र राठौर, रवि प्रताप सिंह ,सुमित ,पीआरओ भरत पांडे मौजूद रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button