आज की सबसे बड़ी ख़बर: ट्रक में मिला 295 कुंटल माल देख उड़े़ होश! सीज
तराई पूर्वी वन प्रभाग के अंतर्गत प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी के निर्देशन में वन अपराधों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान की कड़ी में बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध खनन में लिप्त 1 ट्रक सीज

Today’s biggest news: 295 quintals of goods found in the truck were shocked! siege
रिपोर्ट/-मुकेश कुुुमार: आज लगभग 5:00 Am पर गौला रेंज व वन सुरक्षा दल टीम बरेली-लालकुआ मोटर मार्ग में गस्त पर थी, तभी हल्द्वानी की तरफ से एक ट्रक उपखनिज लाते दिखाई दिया। मोटाहल्दु के पास वाहन को रोककर वाहन के प्रपत्र की जांच करने पर वाहन सं HR 28 G 0109 दस टायरा वाहन में रेता लदा था जो नईम ट्रेडर्स गोजाजाली से 180 कुंटल जारी किया गया था।
उत्तराखंड: कर्मचारियों और अधिकारियों की छुट्टी पर अग्रिम आदेशों तक रोक
वाहन की खाना तलाशी लेने पर वाहन में जारी की गई रमन्ने से अधिक मात्रा में उप खनिज लदे होने की आशंका पर वाहन का कांटा एन के धर्म कांटा बरेली रोड में करवाया गया। कांटा कराने के पश्चात वाहन में कुल वजन माल 295 कुंटल आया जो कि जारी किए गए रमन्ने से लगभग 115 कुंटल अधिक मात्रा में है।
देहरादून: बॉबी कटारिया के खिलाफ केस दर्ज! सरेआम सड़क पर..
भारतीय वन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत वाहन द्वारा अवैध रूप से उप खनिज का अभिवहन करने पर वाहन अपने कब्जे में लेकर गौला रेंज वन परिसर में खड़ा कर सुसंगत धाराओं के तहत कार्यवाही की जा रही है। आर पी जोशी वन क्षेत्राधिकारी गौला द्वारा बताया गया कि अवैध खनन में लिप्त अभियुक्तों को किसी भी कीमत पर बक्सा नहीं जाएगा भविष्य में भी लगातार इसी तरह गस्त जारी रखी जाएगी।
लालकुआं: कार्यवाही! अवैध रुप से रेता तस्करी कर रहा एक वाहन/ट्रक सीज़
इस दौरान टीम में पान सिंह मेहता, वन आरक्षी, नीरज सिंह रावत वन आरक्षी, व वन सुरक्षा दल, तराई पूर्वी वन प्रभाग से देवेंद्र प्रकाश आर्य, वन दरोगा, निर्मल रावत वन दरोगा, चंदन सिंह वाहन चालक थे।