लालकुआं पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिनय चौधरी ने संभाला कार्यभार

Lalkuan Police Officer Abhinay Choudhary took charge
Report/- Mukesh Kumar : लालकुआ पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिनय चौधरी ने लालकुआं में कार्यभार संभालने के बाद कहा, उनकी पहली पहली प्राथमिकता क्षेत्र में चल रहे नशे के कारोबार पर पूरी तरह रोक लगाना है। इसके लिए वह अभियान भी चलाएंगे। इसके अलावा नगर की बेतरतीब ट्रैफिक व्यवस्था व साइबर क्राइम को पूरी तरह नियंत्रित करना लक्ष्य होगा।
बताते चलें कि लालकुआ पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिनय चौधरी गुरुवार को पुराना बाजार स्थित कार्यालय पहुंचे वहां उन्होनें विधिवत कार्यभार ग्रहण किया। सबसे पहले उन्होंने अपने कार्यालय में मौजूद स्टाफ से विभिन्न विषयों में जानकारी ली और उनसे अपनी कार्यशैली को स्पष्ट रूप से व्यक्त किया।
जिसके बाद कोतवाली में आयोजित पत्रकारवार्ता में उन्होंने कहा कि जहां अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कराना उनकी प्राथमिकता होगी वहीं अच्छे लोगों का पूरा सहयोग किया जाएगा उन्होंने कहा कि अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई की जाएगी ।
वही पुलिस क्षेत्राधिकारी ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि रुद्रपुर से हल्द्वानी के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग 109 में जगह-जगह सड़क टूटी होने के चलते दुर्घटनाओं का खतरा बना हुआ है इस मार्ग पर जहां डायवर्जन व संकेतक बोर्ड नही लगे है वहां जल्द ही बोर्ड लगाए जाएंगे। उन्होंने क्षेत्रवासियों से आह्वान किया कि वह अपने बच्चों से मित्रवत व्यवहार कर उनकी गतिविधियों पर नजर रखें।
उन्होंने कहा कि शहर के विभिन्न स्थान जैसे गौला रोड तथा मुख्य बजार में अव्यवस्थित फड़ ठेले व वाहनों के बेतरतीब खड़े रहने से जाम की स्थिति पर कहा कि जल्द इन स्थानों को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा। जिससे जाम की स्थिति पैदा ना हो। वही प्रेसवार्ता के दौरान कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डी.आर.वर्मा भी मौजूद रहे।