बिग ब्रेकिंग: चार दिन बाद श्रीकांत त्यागी अरेस्ट

Big Breaking: Srikant Tyagi Arrested After Four Days
नोएडा की ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में पिछले दिनों महिला से अभद्रता और गाली गलौज करने वाले नेता श्रीकांत त्यागी (Shrikant tyagi) को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। श्रीकांत नोएडा की सोसाइटी में महिला के साथ बदसलूकी के मामले में फरार चल रहा था। उस पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित कर रखा था और पुलिस की कई टीमें चार दिन से उसकी तलाश में छापेमारी कर रही थी।
बड़ी खबर: बेरोजगारों को फिर लगा झटका! इन 8 भर्तियों पर लगी रोक
श्रीकांत त्यागी (Shrikant tyagi) को ऐसे समय में गिरफ्तार किया गया है, जब उसकी पत्नी को मंगलवार को दोबारा नोएडा फेज- 2 के थाने पर पूछताछ के लिए बुलाया गया है। इससे पहले भी त्यागी की पत्नी से रविवार को भी पूछताछ हुई थी।
Weather Report: उत्तराखंड में आज ऐसा रहेगा मौसम! रहिए सतर्क
वहीं सोमवार को उसके अवैध निर्माण पर भी एक्शन हुआ है। इससे पहले सोमवार देर शाम सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी को लेकर सख्ती दिखाई थी। उन्होंने श्रीकांत त्यागी मामले में गृह विभाग से रिपोर्ट मांगी थी।
उत्तराखंड BJP में बड़े बदलाव के संकेत! कई नए चेहरे देखने..
बता दें कि श्रीकांत त्यागी बीजेपी का नेता रहा है। इसकी कई तस्वीरें बीजेपी के बड़े नेताओं के साथ हैं। हालांकि, इस कांड के बाद बीजेपी इसे अपना नेता मानने से इनकार कर रही है।
लालकुआं: सलाखों के पीछे जाएंगे नशे के सौदागर
श्रीकांत त्यागी (Shrikant tyagi) की गिरफ्तारी के बाद सांसद महेश शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विश्वास दिलाया था और हमारी मातृशक्ति विश्वास कर सकती है कि जब भी कोई संकट आएगा हमारे मुख्यमंत्री और शासन- प्रशासन साथ खड़ा है।