उत्तराखंड

सड़क निर्माण कर रही JCB मशीन पर गिरा पत्थर का बोल्डर आॅपरेटर की मौत

The stone boulder that fell on the JCB machine building the road, the operator died

Report/- Deepak Joshi: कल देर शांम मुनस्यारी मिलम सड़क पर नहर देवी मल्ला जौहार के पास बीआरओ का सड़क निर्माण कार्य करते समय ऊपर से बोल्डर पत्थर की चपेट में आने से जेसीबी चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

रक्षाबंधन पर बहनों को धामी सरकार का बड़ा तोहफा! देखिए आदेश

घटना कल दोपहर 2 बजे लगभग की बताई गई है मृत व्यक्ति जो कि बीआरओ मैं जेसीबी चालक का काम करता था जिसका नाम बिज्जू निवासी केरला उम्र 40 वर्ष लगभग बताया गया है।

उत्तराखंड में आज फिर 300 से ज्यादा पाॅजिटिव! एक मौत

जो कि बीआरओ के सड़क निर्माण कार्य करते समय ऊपर से पत्थर की चपेट में आ गया और मशीन सीधे नीचे गहरी खाई मैं जा गिरी।

ब्रेकिंग: प्रधानाचार्यों को दिए गए अतिरिक्त प्रभार तत्काल प्रभाव से निरस्त

जेसीबी चालक भी मशीन के साथ नीचे गिर गया जिसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। कल देर रात तक बीआरओ द्वारा उक्त व्यक्ति की बॉडी को chc मुनस्यारी लाया गया है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button