उत्तराखंडराजनीति

बिग ब्रेकिंग: UKSSSC के अध्यक्ष एस राजू ने दिया इस्तीफा! जानें वजह..

Big Breaking: UKSSSC Chairman S Raju Resigns! Know the reason..

Big Breaking: UKSSSC Chairman S Raju Resigns! Know the reason..

देहरादून : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (uksssc) के अध्यक्ष एस राजू ने अपने पद से त्यागपत्र दिया है। उन्‍होंने कहा कि आयोग की पिछले महीने और पहले भी इस तरह के मामले सामने आए। जिसकी वह नैतिक जिम्मेदारी लेते है।

Politics: कांग्रेस का प्रदर्शन जारी! दिल्ली में गरमाई सियासत

इस भर्ती घोटोले में अब तक 13 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं, जिनमें तीन न्याय विभाग के कर्मचारी और एक पुलिस कांस्टेबल भी शामिल है। इसके अलावा इस मामले में दो जिला पंचायत सदस्यों के नाम भी सामने आ चुके हैं। माना जा रहा है कि एसटीएफ बहुत जल्द उनको गिरफ्तार कर सकती है।

उत्तराखंड: यहां स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़

2021 में हुई स्नातक स्तरीय इस परीक्षा में लगातार धांधली की शिकायतें आ रही थी। बेरोजगार संगठन के बॉबी पंवार ने सीएम से मिलकर जांच की मांग की थी, जिसके बाद जांच एटीएफ को सौंप दी गई थी।

Exclusive देहरादून: SI CPU संजीव और बाईक सवार के बीच हाईवोल्टेज़ ड्रामा

एसटीएफ ने मामले को दो दिन के भीतर ही खुलासा कर दिया था। तब से ही सवाल खड़े हो रहे थे कि इस मामले में अधिकारियों को क्यों बचाया जा रहा है। हालांकि, अब तक किसी अधिकारी पर एक्शन नहीं लिया गया है। लेकिन, आयोग के अध्यक्ष एस राजू ने खुद ही अपने दप से इस्तीफा दे दिया है।

आज देहरादून और हरिद्वार में ये हैं पेट्रोल-डीजल के दाम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button