उत्तराखंड

देवदूत बने लालकुआं कोतवाली पुलिस के पुलिसकर्मी

समय पर पहुंचकर घायलों को दिलाया इलाज! हर कोई कर रहा सहराना

Angel became a policeman of Lalkuan Kotwali police

लालकुआं से मुकेश कुमार: एक बार फिर से कोतवाली पुलिस में तैनात पुलिसकर्मियों ने इंसानियत का परिचय देते हुए सड़क हादसे में गम्भीर रूप घायल दो लोगों को उपचार दिलाने में मदद की।

UKSSSC पेपर लीक मामले में हो सकती हैं कई गिरफ्तारियां

वही कोतवाली पुलिसकर्मियों द्वारा मात्र 3 मिनट में मौके पर पहुंचकर हादसे में घायल दोनों लोगों को उपचार दिलाकर उनकी जान बचाई। इधर कोतवाली में तैनात दोनों पुलिसकर्मियों कि इस कारवाई कि हर कोई सराहना कर रहा है।

देहरादून के प्रसिद्ध मैक्स अस्पताल पर दर्ज होगा मुकदमा! कोर्ट के आदेश

मिली जानकारी के अनुसार बीती रात्रि लगभग 8 बजे कोतवाली क्षेत्र के वीआईपी गेट समीप पुलिस चेकपोस्ट के पास शमशान घाट के सामने हल्द्वानी कि और आ रहे दो बाइक सवार अनियंत्रित होकर गंभीर रूप से घायल हो गये दोनों घायल बाइक सवार काफी देर तक सड़क किनारे पड़े रहे।

उत्तराखंड: शासन को उपलब्ध कराई गई रिपोर्ट पर अब तक नहीं हुई कार्रवाई

इस बीच किसी व्यक्ति ने हादसे की सूचना डायल 112 को दी सूचना पर कोतवाली पुलिस में तैनात कांस्टेबल तरूण मेहता और कांस्टेबल जितेंद्र बिष्ट को सूचना मिलते ही मात्र 3 मिनट में घटनास्थल पर पहुंच गए। जहां पुलिसकर्मियों ने तुरंत ही दोनों घायलों को 108 कि मदद से उपचार लिए हल्द्वानी अस्पताल भिजवाया।

जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने इसकी सूचना कट्रोल रूम को दी और दोनों घायलों को समय से उपचार दिलाकर उनकी जान बचाने का काम किया वहीं दोनों घायल व्यक्ति निकटवर्ती बिन्दूखत्ता क्षेत्र के सुभाषनगर निवासी बताये जा रहे है।इधर कोतवाली में तैनात दोनों पुलिसकर्मियों कि इस कारवाई कि हर कोई सराहना कर रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button