रोड से नीचे नदी में गिरा वाहन! रेस्क्यू कर घायलों को पहुँचया अस्पताल

Vehicle fell in the river down the road! Rescued the injured reached the hospital
कोतवाली बागेश्वर से दीपक जोशी की रिपोर्ट : पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बागेश्वर द्वारा आपदा सीजन के दृष्टिगत पुलिस, फायर सर्विस, एसडीआरएफ को सतर्क रहने एवं किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।
बड़ी ख़बर: अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए CM धामी ने की घोषणा
दिनांक- 03/05/2022) को रात्रि 11:00 बजे 112 की सूचना पर अमसरकोट रोड पर बर्फ की फैक्ट्री के पास एक वाहन रोड से नीचे नदी में गिर जाने की सूचना प्राप्त हुई प्राप्त सूचना पर कोतवाली टीम मय फायर सर्विस आपदा उपकरणों सहित मौके पर पहुंची और गोमती नदी में गिरे ।
अपने ही मालिक की बेटी को ले भागा हेयर ड्रेसर!
वाहन से दो व्यक्ति हेमंत मनराल व मनीष भट्ट को रैस्क्यू किया गया। मौके पर दुर्घटनाग्रस्त वाहन के चालक की तलाश की गयी तो चालक नहीं मिला। चालक की काफी खोजबीन करने पर चालक सुमित निवासी दिल्ली सड़क के नीचे खड़ी चढ़ाई में झाड़ियों के बीच मिला।
रक्षाबंधन पर बहनों को धामी सरकार का बड़ा तोहफा! देखिए आदेश
फायर सर्विस की सहायता से कोतवाली पुलिस ने घायलो को फर्स्ट ऐड देकर जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां दो व्यक्तियों को चिकित्सा देकर परिजनों के सुपुर्द किया गया एवं ड्राइवर को हायर सेंटर रेफर किया गया। जिस पर घायलों के परिजनों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया।