
Hairdresser kidnapped his own landlord’s daughter! case registered
लालकुआं से मुकेश कुमार की रिपोर्ट : कोतवाली निकटवर्ती संजयनगर हाथीखाना क्षेत्र से एक हेयर ड्रेसर अपने ही मकान मालिक की बीस वर्षीय बेटी को लेकर फरार हो गया कल शाम युवती की मां की शिकायत पर पुलिस ने उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 366 के तहत मामला दर्ज कर लिया।पुलिस द्वारा दोनों की तलाश की जा रही है।
हेयर ड्रेसर ने किया अपने ही मकान मालिक की बेटी का अपहरण! मामला दर्ज
यहां मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के संजय नगर हाथीखाना निवासी पीड़िता की मां ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि उनके किराये के कमरे में हेयर ड्रेसर की दुकान चलाने वाला बिहार निवासी दिल्लू ठाकुर 31 जुलाई की सुबह लगभग 6 बजे उसकी बीस वर्षीय बेटी को बहला फुसला कर ले भागा।
रक्षाबंधन पर बहनों को धामी सरकार का बड़ा तोहफा! देखिए आदेश
वही दिल्लू एक वर्ष से उनके यहां किराये की दुकान चला रहा था वही उनके द्वारा सभी संभावित स्थानों पर बेटी की तलाश करने के बाद मां ने पुलिस की शरण ली। उसका कहना है कि उसे चिंता सता रही है कि दिल्लू उसकी बेटी को कोई नुकसान न पहुंचा दे। इधर पुलिस ने दिल्लू ठाकुर के बजरी कंपनी में रहने वाले भाई भाभी से भी उसके बारे में पूछताछ की है।
बड़ी ख़बर: अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए CM धामी ने की घोषणा
पुलिस ने दिल्लू के खिलाफ विवाह के लिए किसी स्त्री को विवाह के लिए विवश करने, अपवित्र करने के लिए व्यपहृत करना,अपहृत करना या उत्प्रेरित करने के अपराध में आईपीसी की धारा 366 के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस दोनों कि तलाश में जुटी है।
सेंचुरी पेपर मिल! बड़े आंदोलन की चेतावनी