उत्तराखंड

Big news: Police raid in 9 Spa Center of Doon! stir

बड़ी ख़बर: दून के 9 स्पा सेंटर में पुलिस रेड! हड़कम्प

Big news: Police raid in 9 Spa Center of Doon! stir

Dehradun : एसएसपी देहरादून के सख्त निर्देशों के बाद थाना वसंत विहार स्थित स्पा सेंटर में अचानक पुलिस टीम ने बड़ी कार्यवाही की है। रेड के दौरान अनियमितताएं पाए जाने पर 83 पुलिस एक्ट के 4 चालान एवं 81 पुलिस के 24 संयोजन पर 12,000 रुपया वसूला गया।

UKSSSC पेपर लीक मामले में हो सकती हैं कई गिरफ्तारियां
Dehradun Spa Raid वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के द्वारा शहर क्षेत्र में संचालित स्पा सेंटर की अनियमितताएं की शिकायतें प्राप्त होने स्पा सेंटर के विरुद्ध विधिक कार्रवाई हेतु आदेश दिए गए आदेश निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष थाना बसंत बिहार द्वारा थाना क्षेत्र स्थित स्पा सेंटरों के औचक निरीक्षण हेतु दो टीमें गठित की गई।

देहरादून के प्रसिद्ध मैक्स अस्पताल पर दर्ज होगा मुकदमा! कोर्ट के आदेश

Dehradun Spa Raid गठित टीमों को प्राप्त आदेश से अवगत कर स्वयं के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में रवाना किया गया l इसी क्रम में गठित टीमों द्वारा थाना क्षेत्र स्थित 9 स्पा सेंटर में आकस्मिक चेकिंग की गई आकस्मिक चेकिंग के दौरान स्पा सेंटर में कई कमियां पाई गई।

बड़ी ख़बर: उत्तराखंड पुलिस महकमे में हुए ट्रांसफ़र! लिस्ट देखें
1 काम करने वाले कर्मियों का सत्यापन नहीं कराया गया है
2स्पा सेंटर में उपस्थित ग्राहक की प्रोपर आईडी नहीं ली गई
3 ग्राहक के आने जाने वाले रजिस्टर भी अपडेट नहीं है।


Dehradun Spa Raid अनियमितताएं पाए जाने पर 83 पुलिस एक्ट के अंतर्गत 04 चालान एवं 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत 24 संयोजन पर 12,000/ रूपए धनराशि वसूली गई।


Dehradun Spa Raid ये है रेड में शामिल पुलिस टीम में इस दौरान Si. विनोद सिंह राणा थानाध्यक्ष थाना वसंत विहार देहरादून ,Si.विकसित पवार चौकी प्रभारी इंदिरानगर थाना वसंत विहार देहरादून , Lsi. विनीता बेलवाल ,का. अनुज , का. शार्दुल विक्रम ,का. अनिल ,Lc.सुमित्रा , Lc.निकिता Lc. संगीता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button