
Big news: CM Dhami announced for officers and employees
देहरादून -Reporter rajat kumar — उत्तराखंड में रिश्वत लेने वाले भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ शिकायत करने के लिए बनाए गए टोल फ्री नंबर 1064 शिकायत करने वाले शिकायत कर्ताओं के लिए आज उत्तराखंड सतर्कता विभाग ने सम्मान समारोह का आयोजन किया….
बड़ी ख़बर: राज्य में जल्द अस्तित्व में आएगा पहला कैंसर इंस्टिट्यूट
इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस टोल फ्री नंबर 1064 पर शिकायत करने वाले शिकायत कर्ताओं को सम्मानित करते हुए राज्य में भ्रष्टाचार मुक्त गवर्नेंस देने के लिए काम करने वाले विजिलेंस के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए अलग से दो करोड़ के विशेष फंड की घोषणा की।
उत्तराखंड: इन जिलों में भारी बारिश का येलो और ऑरेंज अलर्ट! रहें सतर्क
उन्होंने कहा कि पूरे देश में जिस तरह से ईडी और सीबीआई भ्रष्टाचारियों पर लगाम लगाने का काम कर रही है उसी तरह राज्य में विजिलेंस भ्रष्टाचारियों पर अंकुश लगाने का काम करेगी……
सेंचुरी पेपर मिल! बड़े आंदोलन की चेतावनी
उन्होंने कहा कि विजिलेंस मैं जो भी अधिकारी भ्रष्टाचारियों पर लगाम लगाने के लिए बेहतर कार्य करेगा उसको राज्य सरकार प्रोत्साहन के रूप में पुरस्कृत करने का काम भी करेगी…. विजिलेंस के निदेशक अमित सिन्हा ने राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए 1064 टोल फ्री नंबर पर आने वाली शिकायतों को लेकर कहा कि उत्तराखंड में यदि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी किसी भी आम नागरिक से रिश्वत की मांग करता है तो वह अपनी शिकायत इस नंबर पर दर्ज करा सकते हैं।
चकराता त्यूणी मोटर मार्ग पर खाई में गिरा वाहन! 1 की मौके पर मौत, 4 घायल
शिकायतकर्ता की जानकारी को पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा उन्होंने कहा कि अभी तक राज्य में 5000 से ज्यादा शिकायतें दर्ज की जा चुकी है जिनमें से कुछ शिकायतों का निपटारा विजिलेंस कर चुकी है जबकि कुछ शिकायत भ्रष्टाचार से ना जुड़ी होने के कारण उनको अग्रिम कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री शिकायत प्रकोष्ठ को भेज दिया गया है..