
Dehradun: Congress leaders protest outside ED office
ब्रेकिंग: बाहरी राज्यों से आकर उत्तराखंड में रहने वालों के लिए अहम खबर
देहरादून: कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्षा सोनिया गांधी नेशनल हेराल्ड मामले में ED के समक्ष बयान दर्ज कराने के लिए पेश हुई है। वहीं इस पेशी के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देशभर में विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया। वहीं देहरादून प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेताओं के द्वारा सोनिया गांधी की पेशी के विरोध में प्रदर्शन किया गया।
Good News: PWD में हटाए गए 126 कनिष्ठ अभियंता बहाल
जहां कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस भवन से लेकर ईडी मुख्यालय तक पैदल मार्च कर विरोध प्रदर्शन किया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता बैनर पोस्टर लिए हुए भाजपा सरकार और नरेंद्र मोदी, अमित शाह के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।
ब्रेकिंग उत्तराखंड: यहां 26 जुलाई तक स्कूलो में अवकाश घोषित
वही नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि जिस तरह से केंद्र सरकार के इशारे पर ईडी ने हमारी नेता कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को तलब किया है और इससे पहले भी राहुल गांधी से ईडी द्वारा 5 दिन पूछताछ की जाती रही, उससे निश्चित रूप से यह प्रतीत होता है कि जो भी मुखर होकर केंद्र सरकार के खिलाफ आवाज उठाता है। उनके विरुद्ध केंद्र सरकार केंद्रीय एजेंसियों का दुरूपयोग करके उनको प्रताड़ित करती है।
बड़ी खबर: राजधानी दून में बड़े फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा
यशपाल आर्य ने कहा कि स्वयं सोनिया गांधी का कहना है कि मैं इंदिरा गांधी की बहू हूं और मैं इससे डरने वाली नहीं हूं। इस घड़ी में सभी कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता सोनिया गांधी और राहुल गांधी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।
Exculusive: उत्तराखंड पुलिस में 4,600 ग्रेड पे को लेकर बड़ी ख़बर! पढ़िए
उन्होंने कहा कि जिस तरह का काम भाजपा सरकार द्वारा किया जा रहा है इसके विरोध में हम सब सड़कों पर उतरने का काम करेंगे।