लालकुआँ नगर पंचायत चुनाव: कांग्रेस कार्यकर्ता प्रमोद राय ने भाजपा में शामिल होने के दुष्प्रचार का खंडन किया

लालकुआँ नगर पंचायत चुनाव: कांग्रेस कार्यकर्ता प्रमोद राय ने भाजपा में शामिल होने के दुष्प्रचार का खंडन किया
रिपोर्टर गौरव गुप्ता।
लालकुआँ नगर पंचायत चुनाव में राजनीतिक दलों द्वारा अपने को मजबूत करने में कोई कोर कसर नही छोड़ रहा है ऐसे में कल भाजपा के कार्यक्रम के बाद व्यक्तिगत रूप से भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा वर्मा से काँग्रेस के सक्रीय कार्यकर्ता प्रमोद राय की मुलाकात के बाद किसी के द्वारा मीडिया में फोटो वायरल करने के बाद भाजपा में शामिल होने का झूठा प्रचार करने का आज कांग्रेसी कार्यकर्ता प्रमोद राय ने खंडन करते हुए कहा कि उनकी भावनाएं हमेशा से काँग्रेस में रही है और पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा के प्रति हमेशा से समर्पित रहे है भाजपा ने दुष्प्रचार करके उनकी छबि खराब की है उन्होंने कहा कि भाजपा से उनका कोई भी वास्ता नही है और उसमें जाने का उनका कोई भी विचार नही है ये मुलाकात उनकी निजी मुलाकात है जिसको भाजपा गलत तरीके से प्रचारित कर रही है।
इस दौरान नगर पंचायत पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा ने कहा कि निकाय चुनाव में भाजपा हतोत्साहित हो गई है जिसने एक दिन काँग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलेश यादव के खिलाफ भी झूठा प्रचार करते हुए उनके भाजपा में शामिल होने का प्रोपगंडा फैलाया था उस दौरान भाजपा के नेताओं ने जनसम्पर्क के दौरान काँग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलेश यादव के प्रतिष्ठान में मुलाकात करके फोटो वायरल करके झूठा प्रचार किया था भाजपा अब निराश हो गई है और उसने अब काँग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता प्रमोद राय की निजी मुलाकात को भी भाजपा से जोड़कर उनके भाजपा में शामिल होने का दुष्प्रचार कर रही है जिसका जवाब भाजपा को आने वाली 23 तारीख को जनता देने वाली है। इस अवसर पर निवर्तमान सभासद दीपक बत्रा, विवेक मिश्रा समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।