बड़ी खबर: अचानक बद्रीनाथ हाईवे पर ढहा निर्माणाधीन पुल का पुस्ता
सिरोंबागड़ व नरकोटा के बीच पुल टूटने की सूचना पर SDRF रेस्क्यू टीम मुख्य आरक्षी सुरेंद्र सिंह के हमराह तत्काल घटनास्थल पर पहुंच।

रुद्रप्रयाग: बद्रीनाथ हाईवे पर नरकोटा के समीप निर्माणाधीन पुल का पुस्ता ढ़हा, नौ लोगो मलबे मे दबे, 6 का रेस्क्यू किया गया, अभी तीन से चार लोगो के मलबे अंदर दबे होने की आशंका, रुद्रप्रयाग से श्रीनगर को जाने वाले बदरीनाथ हाईवे पर नरकोटा गांव के पास निर्माणाधीन पुल की आज सुबह नौ बजे शटरिंग ढह जाने से मलबे में 8 श्रमिकों के दब गए।
मौसम अलर्ट: उत्तराखंड के 9 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट
पांच मजदूरों को मलबे से निकाल कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया दिया गया है। जबकि अभी तीन और मजदूरों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। आपदा, पुलिस और प्रशासन की रेस्क्यू टीम राहत बचाव कार्य मे लगी,, आल्वेदर् परियोजना के तहत बनाया जा रहा पुल, आरसीसी कंपनी द्वारा किया जा रहा है पुलक निर्माण, लगभग न से दस लोग थे पुल पर निर्माणकार्य मे लगे, अचानक ढह गया पुल का एक हिस्सा।
ब्रेकिंग: अब देहरादून के स्कूलों में अवकाश घोषित! आदेश जारी
बदरीनाथ हाईवे पर श्रीनगर और रुद्रप्रयाग के बीच नकरोटा में आज सुबह एक निर्माणाधीन पुल का मलबा और सेटरिंग गिर गया। पुल टूटने से कुछ मजदूर दब गए थे। SDRF टीम द्वारा दबे हुए 9 मजदूरों में से 6 मजदूरों को गंभीर घायल अवस्था में रेस्क्यू किया गया व उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया।
एसडीआरएफ की टीम मलबे में दबे अन्य मजूदरों को निकालने का प्रयास कर रही है। SDRF टीम अभी घटनास्थल पर ही है, रेस्क्यू कार्य जारी है। पांच मजदूरों को मलबे से निकालकर जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
बताते चलें आजकल उत्तराखंड में मानसून चरम पर है। मौसम विभाग ने भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है। बारिश के चलते जगह-जगह भूस्खलन से कई सड़कें भी क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं।