बड़ी ख़बर उत्तराखंड: चुनाव आयोग से भावना पांडे ने की मांग

लालकुआं से मुकेश कुमार की रिपोर्ट: जनता कैबिनेट पार्टी की मुखिया भावना पांडे ने चुनाव आयोग से मांग करते हुए कहा कि प्रदेश में तत्काल प्रभाव से बैलट पेपर उपलब्ध कराए जाएं। जिससे सरकारी महकमे के अधिकारी अपने मतदान का प्रयोग कर सकें।
उन्होंने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा चुनाव में पूरी तरह हार रही है जिसकी बौखलाहट साफ देखी जा रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव परिणाम को आने में मात्र दो दिन बचें है। ऐसे में चुनाव ड्यूटी में लगे सरकारी कर्मचारियों को बैलेट पेपर उपलब्ध नहीं करायें गये है जो किसी बड़ी साजिश की तरफ इशारा करता है।
उन्होंने कहा कि सरकारी महकमे के अधिकारी कांग्रेस के पक्ष में मतदान करना चाहते हैं और इसी के चलते भाजपा प्रदेश में बैलट पेपर उपलब्ध नहीं करने दे रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस 50 सीटें जीतकर अपनी सरकार बनाने जा रही है और भाजपा इस चुनाव में बुरी तरह हार का सामना करेगी।